पाक टेंशन से रुपया बेफिक्र, 2025 का बनाया रिकॉर्ड; जानें किधर लुढ़क रही है पाकिस्तानी करंसी

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 85.08 पर खुला, हालांकि एक दिन पहले सोमवार को यह 85.03 पर बंद हुआ था. यह कई समय से 86-87 के आसपास घूम रहा था लेकिन अब 85 के नीचे आया है जो अपने आप में रिकॉर्ड है.

डॉलर के आगे रुपया हो रहा मजबूत Image Credit: Money9live/Canva

Dollar vs Rupee: रुपया मंगलवार, 29 अप्रैल को कमजोरी के साथ खुला जबकि एक दिन पहले यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85 के स्तर से नीचे आ गया था जो अपने आप में 2025 का रिकॉर्ड है. इसकी वजह विदेशी निवेशकों की इक्विटी में भारी खरीदारी और वैश्विक तनावों में कमी बताई जा रही है. लेकिन पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच रुपया मंगलवार को 5 पैसे कमजोर होकर 85.08 पर खुला, जबकि सोमवार को यह 85.03 पर बंद हुआ था. सोमवार के ट्रेड में रुपया 84.96 तक मजबूत हुआ था और 20 दिसंबर 2024 के बाद से यह उसकी सबसे मजबूत क्लोजिंग थी.

डॉलर इंडेक्स हुआ मजबूत

इस बीच, अमेरिकी डॉलर की वैल्यू को अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले मापने का काम करने वाला डॉलर इंडेक्स सुबह 9:10 बजे तक 0.17 फीसदी बढ़कर 99.17 पर पहुंच गया. यानी डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सतर्कता अभी भी बनी हुई है. विश्लेषकों का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है, तो ये बढ़त तुरंत दबाव में आ सकती है, जैसा कि पहले भी कई बार हुआ है.

पाकिस्तानी रुपये का क्या हाल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 22 अप्रैल से अब तक पाकिस्तानी रुपया उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. नीचे दिए गए चार्ट में ये पैटर्न देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी रुपया मामूली रूप से मजबूत और कमजोर हो रहा है. फिलहाल 1 पाकिस्तानी रुपये में 0.30 भारतीय रुपये होते हैं वहीं 1 पाकिस्तानी रुपये में 0.0036 डॉलर है यानी 1 डॉलर में 279.79 पाकिस्तानी रुपये.

फोटो सोर्स: xe.com

बता दें कि, इस बीच ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स ट्रेड में 0.68% गिरावट है जो 65.41 डॉलर प्रति बैरल पर है और एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को नेट 2,474.10 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.