
SEBI Board Meeting, Gold Buying में गिरावट और VinFast की Entry, आज के Money Central में जानें बड़ी बातें
12 सितंबर को होने वाली SEBI Board Meeting पर पूरे निवेशकों की नज़रें टिकी हैं. इस मीटिंग में IPO को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि SEBI छोटे निवेशकों के हित में नियमों को आसान बनाने या पारदर्शिता बढ़ाने पर जोर दे सकता है. साथ ही Mutual Funds से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं, जिनका सीधा असर लाखों निवेशकों पर होगा. दूसरी तरफ, दुनियाभर के Central Banks और RBI ने हाल के महीनों में Gold खरीदारी की रफ्तार धीमी कर दी है. सवाल ये उठता है कि आखिर वह कौन-से कारण हैं जिनकी वजह से सोने की खरीदारी में कमी आई है? क्या इसका असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ेगा या निवेशकों के लिए इसमें नया रिस्क पैदा हो सकता है? आज के Money Central में हम इन्हीं बड़े सवालों के जवाब देंगे और समझेंगे कि ये बदलाव आने वाले समय में निवेशकों, कार खरीदारों और सोने में दिलचस्पी रखने वालों पर कैसा असर डाल सकते हैं.
More Videos

सहारा इंडिया के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, 1.74 लाख करोड़ के घोटाले में चार्जशीट दाखिल, जानें पूरा मामला

GST Reforms 2025 : GST पर सरकार का तोहफा, क्या आपको मिलेगा फयदा?

Russia Crude Oil | भारत की रूस से तेल पर बड़ी डील, मिल रही भारी छूट
