
क्या GST में बदलाव से सस्ते होंगे iPhones? जानिए कीमत पर होगा कितना असर
भारत में 22 सितंबर 2025 से जीएसटी के कुछ नए नियम लागू हो गए हैं. हालांकि स्मार्टफोन पर टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पहले की तरह मोबाइल फोन पर 18% जीएसटी ही वसूला जाएगा. इसका मतलब यह है कि iPhone जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतों में फिलहाल कोई कमी नहीं आने वाली.
दरअसल, ICEA (इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन) ने सरकार से मांग की थी कि स्मार्टफोन को 5% जीएसटी स्लैब में शामिल किया जाए. इससे न केवल डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती मिलती, बल्कि आम उपभोक्ता के लिए भी स्मार्टफोन और अधिक सुलभ हो पाते. लेकिन सरकार ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया है. ऐसे में स्मार्टफोन ग्राहकों को फिलहाल किसी राहत का इंतजार करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
More Videos

सरकार ढूंढ रही निवेशक, Vodafone Idea को मिलेगा बड़ा सहारा

US Tariff Impact: अमेरिका के 50% टैरिफ से भारत के एक्सपोर्टर्स पर दबाव, GDP ग्रोथ पर हल्का असर

MoneyCentral: पीएम मोदी की SCO यात्रा, रिलायंस जियो IPO और GST अपडेट्स पर बड़ी चर्चा
