
Radhika Gupta on Trump & Tariff | Tariff Impact on India | भारत को नहीं है घबराने की जरूरत
Tariff Impact on India: Radhika Gupta और Niranjan Avasthi की नई किताब Mango Millionaire से आइए जानते हैं निवेश के तरीके. साथ ही कैसे बाजार के उतार-चढ़ाव में भी SIP में बने रहना है समझदारी है. इसके अलावा अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिससे देश के एक्सपोर्ट को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं, एक्सपर्ट राधिका गुप्ता का मानना है कि भारत को इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे टैरिफ निर्णय लगातार बदल सकते हैं. वे कहती हैं कि आज यह 50 फीसदी है, कल जीरो हो सकता है, या आने वाले समय में यह 100 फीसदी भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत के आईटी सर्विस, फार्मा और गैर-आईटी-फार्मा एक्सपोर्ट पर खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इनमें बदलाव मुश्किल है. राधिका के मुताबिक, इस स्थिति को लेकर छोटे समय के लिए चिंता हो सकती है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था की लंबी अवधि की स्थिति इससे प्रभावित नहीं होती. भारत पिछले संकटों से उबरने की क्षमता रखता है और रिफॉर्म्स की जरूरत है. निवेशकों को सलाह दी गई है कि अगर वे अगले पांच से दस साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है, बल्कि यह निवेश का अच्छा अवसर है. जानिए पूरी बातचीत Priyanka Sambhav के साथ Aisa Na Vaisa Sirf Paisa Podcast में.
More Videos

RIL, Jio IPO, Ola, Vodafone, Waaree Ener, Maruti, Textile Stocks, JP Power में बड़ी हलचल

जुलाई 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च ने बनाया रिकॉर्ड, ₹1.93 लाख करोड़ की स्पेंडिंग

Corporate Fraud in India: जानिए कंपनियों में कौन करता है सबसे ज्यादा धोखाधड़ी?
