
US Tariff Impact: अमेरिका के 50% टैरिफ से भारत के एक्सपोर्टर्स पर दबाव, GDP ग्रोथ पर हल्का असर
अमेरिका ने 27 अगस्त से भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे Gems & Jewellery और Textile Sector पर बड़ा असर पड़ सकता है. एक्सपोर्टर्स के सामने लागत बढ़ने और अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धा घटने का खतरा है. पूर्व निवेश विशेषज्ञ मार्क मोबियस का कहना है कि भारतीय एक्सपोर्टर्स अब अफ्रीका और एशिया में नए प्रोडक्शन बेस तलाश रहे हैं. खासतौर पर इथियोपियन इंडस्ट्रियल पार्क्स में कई टेक्सटाइल यूनिट्स स्थापित हो रही हैं, जबकि ईस्ट अफ्रीका से अमेरिकी बाजार में सामान भेजना अपेक्षाकृत सस्ता है क्योंकि वहां टैरिफ दरें कम हैं.
मोबियस के मुताबिक, अमेरिकी टैरिफ का भारत की GDP Growth पर सीमित असर होगा. भारत की ग्रोथ 6% से घटकर लगभग 5.5% तक आ सकती है, यानी करीब 0.5% से 0.75% की गिरावट. हालांकि, सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए प्रभावित उद्योगों को सपोर्ट दे रही है. Incentives और PLI Schemes शुरू की गई हैं और ब्यूरोक्रेसी व कम्प्लायंस को आसान बनाने पर काम हो रहा है.
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को इस समय अपने एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन विविध बनाने होंगे ताकि अमेरिकी दबाव का असर कम हो और दीर्घकालिक रूप से इंडस्ट्रियल ग्रोथ और विदेशी निवेश को गति मिले.
More Videos

MoneyCentral: पीएम मोदी की SCO यात्रा, रिलायंस जियो IPO और GST अपडेट्स पर बड़ी चर्चा

Radhika Gupta on Trump & Tariff | Tariff Impact on India | भारत को नहीं है घबराने की जरूरत

RIL, Jio IPO, Ola, Vodafone, Waaree Ener, Maruti, Textile Stocks, JP Power में बड़ी हलचल
