MoneyCentral: पीएम मोदी की SCO यात्रा, रिलायंस जियो IPO और GST अपडेट्स पर बड़ी चर्चा

मनीसेंट्रल के इस एपिसोड में हम देश विदेश के तमाम विषयों पर बात करने वाले हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा को भी शामिल कर बात की गई है जिसमें वह SCO बैठक में तमाम देशों के आलाकमानों से मिल रहे हैं. उसके मायने भारत के लिए क्या है साथ ही उसका असर किन-किन जगहों पर देखने-सुनने को मिल सकता है. इस पर भी शो में बात की गई है. इससे इतर, अनिल अंबानी ने रिलायंस जियो के आईपीओ को लेकर जो बात कही है, उसपर भी विस्तार से चर्चा की गई है. आने वाले समय में अगर रिलायंस जियो का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आता है तो मुमकिन है कि उसका साइज काफी बड़ा होने वाला है. कई फर्म्स का मानना है कि आईपीओ साइज काफी बड़ा हो सकता है. इससे इतर, जीएसटी को लेकर आए हालिया अपडेट्स पर भी बातचीत की गई है. इसमें उन तमाम आकलन को भी जगह दी गई है. इन सभी मुद्दों को विस्तार में जानने-समझने के लिए आपको मनी9लाइव के इस शानदार शो को पूरा देखना होगा.