सरकार ढूंढ रही निवेशक, Vodafone Idea को मिलेगा बड़ा सहारा

भारत सरकार Vodafone Idea को वित्तीय संकट से उबारने के लिए नए निवेशकों की तलाश कर रही है. खबरों के अनुसार, सरकार लगभग 1 अरब डॉलर का निवेश सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रही है. यह पहल कंपनी के संचालन और नेटवर्क विस्तार को मजबूती देने के साथ-साथ देश के टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को भी बनाए रखने का प्रयास है. Aditya Birla Group और Vodafone पहले ही इस कंपनी में हिस्सेदारी रखते हैं, लेकिन बढ़ते कर्ज और कमजोर बैलेंस शीट ने कंपनी की स्थिति को कठिन बना दिया है.

सरकार चाहती है कि नए निवेशकों की भागीदारी से कंपनी का कर्ज घटे और 5G समेत डिजिटल सेवाओं में इसकी पकड़ मजबूत हो. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह निवेश सफल होता है, तो Vodafone Idea न केवल अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दे पाएगी बल्कि Airtel और Jio के साथ प्रतिस्पर्धा में भी टिक सकेगी. हालांकि, निवेशकों की रुचि और कंपनी की रणनीति आने वाले समय में इसके भविष्य को तय करेंगे.