मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली धमकी, पूरे शहर में 34 मानव बम होने का दावा; RDX विस्फोट की चेतावनी
मुंबई पुलिस ने कहा कि धमकी भरे संदेश में दावा किया गया है कि शहर भर के वाहनों में कई मानव बम रखे गए हैं. इसमें आरडीएक्स से बड़े विस्फोट की भी चेतावनी दी गई है. धमकी भरे संदेश में आगे कहा गया है कि विस्फोट में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार को उसके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर बम की धमकी मिली, जिसमें अनंत चतुर्दशी पर हमले की योजना की चेतावनी दी गई है. मुंबई पुलिस ने कहा कि धमकी भरे संदेश में दावा किया गया है कि शहर भर के वाहनों में कई मानव बम रखे गए हैं. इसमें आरडीएक्स से बड़े विस्फोट की भी चेतावनी दी गई है.
व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी
टीवी9 मराठी की रिपोर्ट के अनुसार, यह धमकी कथित तौर पर ‘लश्कर-ए-जिहादी’ द्वारा जारी की गई है. मुंबई पुलिस ने कहा, ‘मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर धमकियां मिलीं. धमकी में दावा किया गया है कि शहर भर में 34 वाहनों में 34 ‘मानव बम’ लगाए गए हैं और विस्फोट से पूरी मुंबई दहल जाएगी.’
पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने का भी दावा
पुलिस ने कहा, ‘लश्कर-ए-जिहादी’ होने का दावा करने वाले इस संगठन का कहना है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. धमकी भरे संदेश में आगे कहा गया है कि विस्फोट में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
सुरक्षा बढ़ाई गई
उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस सतर्क है और पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कहा कि धमकी के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा बताया है, जिससे धमकी की गंभीरता और बढ़ गई है.
गणेश विसर्जन
शनिवार 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन है. इस दिन पूरे मुंबई शहर में उत्साह और जोश के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. सड़कों पर निकलने वाले जुलुस से काफी भीड़ रहती है. पुलिस इस दिन काफी मुस्तैद रहती है ताकी किसी भी तरह का हादसा न हो. ऐसे में बम की धमकी मिलने से पुलिस और हाई अलर्ट हो गई है.
Latest Stories

भारतीय छात्रों का अमेरिका-कनाडा से मोहभंग, इन देशों में ले रहे सबसे ज्यादा एडमिशन; जानें वजह

कलम, किताब और ज्ञान की राह… इन शुभकामनाओं और कोट्स से अपने फेवरेट टीचर्स को दें शिक्षक दिवस की बधाई

NIRF रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास टाॅप पर; जानें बाकी यूनिवर्सिटी-कॉलेज का हाल
