SEBI के नाम पर ठग बना रहे निशाना, नकली नोटिस और ईमेल से रहें सावधान; नियामक ने जारी की चेतावनी

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर उसके नाम से फैलाए जा रहे धोखाधड़ी वाले संदेशों और नोटिसों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. ठग सेबी के अधिकारियों की तरह पेश होकर, नकली नोटिस भेजकर और जाली ईमेल आईडी बनाकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं. सेबी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का भुगतान सिर्फ उसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही किया जाना चाहिए.

सेबी Image Credit: Getty image

SEBI warning: आज धोखाधड़ी का मामला तेजी से बढ़ रहा है. ठग लोगों को चूना लगाने के लिए हमेशा नया-नया तरीका अपना रहे हैं. ठग अब लोगों को निशाना बनाने के लिए सेबी के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच सेबी ने लोगों से सतर्क रहने की आगाह की है. बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को निवेशकों को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर उसके नाम से फैलाए जा रहे धोखाधड़ी वाले संदेशों और नोटिसों के प्रति सतर्क रहने के लिए आगाह किया. नियामक ने जनता से ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों के जवाब में व्यक्तिगत जानकारी या पैसा साझा करते समय सतर्क रहने को कहा है.

निवेशक गंवा रहे अपनी मेहनत की कमाई

यह चेतावनी भरा बयान सेबी द्वारा ऐसे कई मामलों के बाद आया है जहां धोखेबाजों ने उसके अधिकारी बनकर लोगों को ठगा है. साथ ही उसके लोगो, लेटरहेड और मुहर का गलत इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा जाली ईमेल आईडी भी बनाई गई हैं. कुछ मामलों में, नियामक कार्रवाई से बचने के लिए कंप्लायंस सर्विस, दंड या जुर्माने के भुगतान की मांग करते हुए फर्जी नोटिस जारी किए गए थे. सेबी ने एक बयान में जनता से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा, “भोले-भाले निवेशक इन धोखेबाजों पर विश्वास करके अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं.”

आधिकारिक वेबसाइट से ही करें भुगतान

सेबी ने निवेशकों से आग्रह किया है कि वे उसके नाम से जानकारी या भुगतान की मांग करने वाले किसी भी मैसेज की प्रामाणिकता की पुष्टि करें और गैर-आधिकारिक डोमेन से आने वाले मैसेज का जवाब देने से बचें. सेबी ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यान दें कि सेबी द्वारा की गई प्रत्येक रेगुलेटरी कार्रवाई की जानकारी उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. सेबी को कोई भी सेटलमेंट या रिकवरी भुगतान केवल उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ही किया जा सकता है.

जून में भी जारी किया था चेतावनी

सेबी ने कहा कि सेबी के असली ईमेल केवल @sebi.gov.in पर समाप्त होने वाले एड्रेस से ही भेजे जाते हैं. इसके अलावा, सेबी कार्यालयों के पते उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जून में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने नाम से धोखाधड़ी वाले मैसेज के खिलाफ इसी तरह का एक चेतावनी बयान जारी किया था.

यह भी पढ़ें: रुपये की गिरावट और वैश्विक तनाव ने बढ़ाई सोने की चमक, कीमत में ₹900 की उछाल; जानें नई कीमत