नए शिखर पर पहुंची चांदी, लुढ़का सोने का भाव; जानें क्या रही कीमतें
वैश्विक और धरेलू इक्विटी बाजारों में बढ़ती अनिश्चिता की वजह से भारतीय बाजार में गुरुवार को चांदी का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. कमोडिटी ट्रेडर्स का कहना है कि सिल्वर को निवेश, इंडस्ट्री और जूलरी हर तरफ डिमांड है. इसकी वजह से लगातार भाव बढ़ रहा है.
भारतीय बाजार में गुरुवार को 1000 रुपये की तेजी के चांदी के भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक किलो चांदी का भाव 1.40 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंच गया है. कमोडिटी ट्रेडर्स के मुताबिक यह तेजी मुख्य रूप से वैश्विक बाजार के मजबूत संकेतों से प्रभावित रही, जिसमें निवेशकों की बढ़ती मांग और डॉलर में कमजोरी शामिल है. इससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 1,39,000 प्रति किलो पर बंद हुआ. वहीं, गुरुवार की तेजी के साथ ही निवेशकों और ट्रेडर्स का रुझान चांदी में बढ़ा है.
सोने में आई गिरावट
सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के दाम में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में 99.9% की प्योरिटी वाला सोना 630 रुपये सस्ता होकर Rs 1,17,370 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले सत्र में यह 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी 700 रुपये की गिरावट के साथ 1,16,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
ग्लोबल मार्केट में भी उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में Spot Gold में 0.57% की तेजी रही और यह 3,757.54 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ. वहीं, Spot Silver ने 2% से अधिक की छलांग लगाई और 45.03 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड किया, जो करीब 14 साल के उच्च स्तर के पास है. निवेशक अब अमेरिका के आगामी जॉब्स और इन्फ्लेशन डाटा का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर असर डाल सकता है.
इस साल Gold और Silver का रिटर्न
इस साल Silver ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, गोल्ड का रिटर्न भी 40 फीसदी से ज्यादा है. निवेशकों के लिए चांदी इस साल की सबसे आकर्षक धातु रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो पोर्टफोलियो में हेजिंग और बढ़ते इन्फ्लेशन के खिलाफ सुरक्षा ढूंढ रहे हैं. वहीं, सोना स्थिरता और लंबी अवधि के निवेश के लिए भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है. डॉलर की कमजोरी, वैश्विक मांग और आर्थिक अनिश्चितताएं चांदी और सोने को मजबूत बना रही हैं.