GST में जारी रहेंगे सुधार, टैक्स का बोझ होगा कम; यूपी ट्रेड शो में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कहा कि GST में सुधार जारी रहेगा और कर का बोझ कम होगा. उन्होंने कहा कि GST 2.0 और 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. हम आम लोगों की बचत बढ़ाएंगे. मोदी ने मेड इन इंडिया पर जोर दिया और कहा कि डिफेंस प्रोडक्शन,रिसर्च और इनोवेशन में निवेश बढ़ाना जरूरी है.
GST reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कहा कि जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी टैक्स का बोझ और कम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि GST में सुधार एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और सरकार इसे लगातार आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में किए गए स्ट्रक्चर सुधार भारत की विकास कहानी को नई गति देंगे और लोगों की जेब में बचत बढ़ाएंगे.
GST सुधारों का महत्व
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 में GST लागू करना अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था. इसके बाद सितंबर 2025 में और सुधार किए गए. उन्होंने आश्वासन दिया कि GST में सुधार रुकने वाला नहीं है और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ कर का बोझ लगातार घटेगा.
लोगों की जेब में बढ़ेगी बचत
मोदी ने बताया कि सरकार ने जिन उपायों को लागू किया है, उनमें 12 लाख रुपये सालाना तक कमाई करने वाले व्यक्तियों पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगाना और GST 2.0 सुधार शामिल हैं. इन कदमों से आम लोगों की बचत बढ़ेगी और वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से भी होगा दुश्मनों पर अटैक, रेल बेस्ड अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें खासियत
मेड इन इंडिया पर जोर
प्रधानमंत्री ने देश में एक मजबूत डिफेंस इंडस्ट्री के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रूस के सहयोग से AK-203 राइफल्स का प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा. मोदी ने हर उस उत्पाद को भारत में बनाने की आवश्यकता पर बल दिया जो यहां बनाया जा सकता है. मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए रिसर्च और इनोवेशन में निवेश बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर उत्पाद जो भारत में बनाया जा सकता है उसे यहां बनाना चाहिए.
विदेशी निवेशकों को आमंत्रण
प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही वैश्विक स्तर पर अस्थिरता और भू-राजनीतिक चुनौतियां हों, भारत की विकास कहानी निवेशकों के लिए आकर्षक बनी हुई है. उन्होंने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने का आमंत्रण दिया.