चांदी पहुंची 1.41 लाख रुपये के पार, सोने ने भी दिखाया दम; जानें कितनी आई तेजी
त्योहारी सीजन में सर्राफा बाजार में ऐसी हलचल देखने को मिल रही है, जिसने निवेशकों और ग्राहकों दोनों को चौंका दिया है. कीमतों में अचानक आई तेजी ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. जानिए किस धातु ने सबसे बड़ा उछाल मारा और क्यों बाजार में बनी है हलचल.
त्योहारी सीजन में सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. निवेशकों और ग्राहकों की मजबूत खरीदारी ने चांदी और सोने दोनों की कीमतों को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. चांदी ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. दिल्ली के स्थानीय बाजार में शुक्रवार को चांदी 1,900 रुपये की तेज छलांग लगाकर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई, वहीं सोने की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई.
चांदी 1.41 लाख रुपये प्रति किलो के पार
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत 1,900 रुपये बढ़कर 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पहले गुरुवार को यह 1,40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. लगातार जारी त्योहारी खरीदारी और निवेशकों की मजबूत रुचि ने चांदी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है.
सोना भी चमका, 330 रुपये की तेजी
सोना भी निवेशकों को निराश नहीं कर रहा है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 330 रुपये महंगा होकर 1,17,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले यह गुरुवार को 1,17,370 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये चढ़कर 1,17,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
वैश्विक बाजार में गिरावट
दिलचस्प बात यह है कि जहां घरेलू बाजार में सोना-चांदी चमक रहे हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनमें गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.12 प्रतिशत गिरकर 3,744.75 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 0.35 प्रतिशत टूटकर 45.03 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
यह भी पढ़ें: अरबों डॉलर के क्लब में मुंबई की ये अनजान कंपनी! साल भर में 14230% रिटर्न; मात्र 100 शेयरहोल्डर्स; सचिन से भी नाता
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर कमजोरी के बावजूद भारत में त्योहारों के मौसम और स्टॉकिस्टों की बढ़ती खरीदारी ने सोना-चांदी के दाम को मजबूती दी है. फिलहाल घरेलू बाजार में रुझान तेजी का बना हुआ है.