2 लाख छोड़िए 2.5 लाख के करीब पहुंचेगी चांदी, कमाई का मौका, इस दिग्गज ने बता दी टाइमलाइन
चांदी की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. साल 2025 में चांदी की तेजी सोने से भी ज्यादा रही. चांदी की ये चमक अगले साल भी बरकरार रहने वाली है. इस सिलसिले में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ने अपना अनुमान जताया है, तो क्या है सिल्वर के प्राइस टारगेट, यहां करें चेक.
Silver Price target: वैसे तो सोने की चमक अक्सर निवेशकों को आकर्षित करती है, लेकिन साल 2025 में चांदी की चमक लोगों को दीवाना बना रही है. इस साल चांदी की कीमतों में 70% का उछाल आया है., जिसके चलते अक्टूबर तक चांदी की कीमत 51.30 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई है. चांदी में तेजी का सिलसिला अगले साल भी जारी रहेगा. साल 2026 में ये 2.5 लाख रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकता है. ऐसे में इसमें निवेश करने वालों के लिए कमाई का मौका हो सकता है. अभी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, MCX पर चांदी की कीमत 160,630 रुपये प्रति किलो है.
क्यों आई चांदी में तेजी?
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल कमोडिटी रिसर्च के मुताबिक चांदी न सिर्फ एक कीमती धातु है, बल्कि 59% औद्योगिक उपयोग के साथ ग्रीन टेक्नोलॉजी (सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन) का भी बेस है. पिछले सात सालों से वैश्विक आपूर्ति मांग से पीछे है. 2025 में लगातार पांचवां साल है जब बाजार में इसकी कमी का अनुमान है. यही कमी चांदी की कीमतों को बढ़ावा दे रही है. इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव, महंगाई की चिंता और निवेशकों के बढ़ते रुझान की वजह से भी चांदी की कीमतें आसामन छू रही है.
चांदी बनाएगी नया हाई
चांदी को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं. उनका मानना है कि इसकी रफ्तार थमने के बजाय एक नई दिशा ले सकती है. 2026 में COMEX पर चांदी 75 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है और 2027 में यह 77 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है. अगर डॉलर-रुपया औसत 90 के आसपास रहता है, तो भारत में चांदी की कीमत अगले साल यानी 2026 के आखिर तक ₹2,40,000 प्रति किलो यानी लगभग 2.5 लाख रुपये प्रति किलो और 2027 तक ₹2,46,000 प्रति किलो तक पहुंच सकती है. ऐसे में चांदी अगले साल नया हाई बना सकता है.
सोने से ज्यादा तेजी से भागी
ब्रोकरजे फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल चांदी ने जनवरी से जून तक 35 डॉलर प्रति औंस को पार किया, सितंबर में इसने 14 साल के उच्च स्तर 44.11 डॉलर प्रति औंस को छुआ और अक्टूबर में 51.30 डॉलर प्रति औंस के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. चांदी की कीमतें इस साल सोने से 1.7 गुना तेजी से बढ़ी. विश्लेषकों का मानना है कि अगले कुछ महीनों में कीमतें 50-55 डॉलर प्रति औंस के बीच स्थिर हो सकती हैं, लेकिन साल 2026 में इसमें और इजाफा होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.