Gold-Silver Rate Today 22 Jan 2026: चांदी में 9 दिन की रैली पर लगा ब्रेक, गुरुवार को 14000 रुपये से ज्यादा की गिरावट; सोना भी लुढ़का
Gold-Silver Rate Today 22 Jan 2026: वैश्विक बाजारों में मुनाफावसूली और रिस्क सेंटिमेंट में सुधार के चलते सोना और चांदी रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए हैं. सर्राफा बाजार में सोना 2,500 रुपये टूटकर 1,57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 14,300 रुपये गिरकर 3,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सेफ हैवेन डिमांड घटी है.
Gold-Silver Fall: वैश्विक बाजारों में तेजी की रफ्तार धीमी पड़ने और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. ये अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए हैं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सेफ हैवेन की मांग में कमी और प्रॉफिट बुकिंग ने कीमतों पर दबाव बनाया.
सोने में 2,500 रुपये की गिरावट
99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,500 रुपये यानी 1.56 फीसदी टूटकर 1,57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोना 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था. रिकॉर्ड तेजी के बाद आई इस गिरावट को बाजार विशेषज्ञ मुनाफावसूली का नतीजा मान रहे हैं.
चांदी की 9 दिन की रैली पर लगा ब्रेक
चांदी की ऐतिहासिक तेजी पर भी गुरुवार को ब्रेक लग गया. चांदी 14,300 रुपये यानी 4.3 फीसदी टूटकर 3,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे एक दिन पहले यह 3,34,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. बुधवार को ही चांदी में 11,300 रुपये की तेज बढ़त दर्ज की गई थी.
क्यों बदला बाजार का रुख
सौमिल गांधी, सीनियर एनालिस्ट, कमोडिटीज, HDFC Securities ने कहा कि रिकॉर्ड स्तरों के बाद सेफ हैवेन इनवेस्टमेंट की मांग घटने और निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग किए जाने से सोना और चांदी में करेक्शन देखने को मिला. विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस लेने और ग्रीनलैंड को लेकर भविष्य के समझौते की बात करने से वैश्विक जोखिम भावना में सुधार हुआ. World Economic Forum के दावोस सम्मेलन में दिए गए इन बयानों के बाद निवेशकों ने सोना-चांदी से दूरी बनानी शुरू कर दी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
FOREX.com के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 8.80 डॉलर यानी 0.18 फीसदी गिरकर 4,822.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इससे पहले यह 4,888.22 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था. प्रवीण सिंह, रिसर्च एनालिस्ट, Mirae Asset Sharekhan ने कहा कि वैश्विक बॉन्ड यील्ड में नरमी और जियोपॉलिटिकल तनाव में कुछ कमी से सोने पर दबाव बना है, हालांकि आगे आयात शुल्क बढ़ने की संभावना घरेलू कीमतों को सहारा दे सकती है.
यह भी पढ़ें: बैंकिंग से फिनटेक तक निवेश का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने पेश किया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड; 27 जनवरी से खुलेगा NFO