TCS Q1 Results: मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 12760 करोड़ हुआ, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

TCS Q1 Results: तिमाही के लिए ऑपरेशनल मार्जिन 24.5 फीसदी रहा, जो क्रमिक रूप से 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी को दर्शाता है. . कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि यह अंतरिम डिविडेंड कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को सोमवार, 4 अगस्त 2025 को दिया जाएगा.

टीसीएस का मुनाफा बढ़ा. Image Credit: Getty image

TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं. अप्रैल-जून तिमाही में TCS ने 12,760 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है, जो मार्च 2025 को समाप्त पिछली तिमाही के 12,224 करोड़ रुपये से 4.38 फीसदी अधिक है. वहीं, साल-दर-साल आधार पर मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में TCS का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.6 फीसदी घटकर 63,437 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 64,479 करोड़ रुपये था.

EBIT मार्जिन

ऑपरेशनल स्तर पर, जून 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई (EBIT) मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान 15,601 करोड़ रुपये से 0.6 फीसदी घटकर 15,514 करोड़ रुपये हो गई. EBIT मार्जिन में 30 बेसिस प्वाइंट (BPS) का विस्तार हुआ और यह तिमाही-दर-तिमाही 24.2% से बढ़कर 24.5% हो गया.

हालांकि, कॉन्स्टैंट करेंसी (CC) के संदर्भ में रेवेन्यू में साल-दर-साल 3.1 फीसदी की गिरावट आई. तिमाही के लिए ऑपरेशनल मार्जिन 24.5 फीसदी रहा, जो क्रमिक रूप से 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी को दर्शाता है.

टीसीएस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, समीर सेकसरिया ने कहा कि हमने इस तिमाही में लॉन्ग टर्म लगातार ग्रोथ में अपने निवेश को जारी रखा, हम चुस्त-दुरुस्त रहे और गतिशील परिवेश के अनुकूल ढलते हुए स्थिर मार्जिन हासिल किया.

जियोग्रॉफिकल ग्रोथ में गिरावट

नॉर्थ अमेरिका TCS के लिए एक प्रमुख बाजार है, जहां पहली तिमाही में लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखी गई. इस बीच, भारत से आय में भी साल-दर-साल 22 फीसदी की गिरावट आई.

डिविडेंड का ऐलान

टीसीएस ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि यह अंतरिम डिविडेंड कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को सोमवार, 4 अगस्त 2025 को दिया जाएगा. कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लाभार्थियों की घोषणा के लिए 16 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है.

6,071 कर्मचारियों को जोड़ा

TCS ने कहा कि उसने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान 6,071 कर्मचारियों को जोड़ा. इसके साथ ही 30 जून 2025 तक TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,069 हो गई. 10 जुलाई को जारी TCS के एक बयान के अनुसार, कंपनी की आईटी सर्विसेज में कर्मचारियों की छंटनी दर (पिछले बारह महीनों के आधार पर) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर 13.8 फीसदी हो गई, जबकि पिछली तिमाही में यह 13.3 फीसदी थी. दिसंबर 2024 तिमाही में यह छंटनी दर 13 फीसदी थी.

यह भी पढ़ें: Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग