ये ‘मान्यवर’ पूरे देश को बनाते हैं दूल्हा, 10 हजार को बना दिए 32 हजार करोड़ रुपये

एक तरफ जहां लोग शादी में जमकर पैसा खर्च करते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति ने इस शौक से एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया है। उन्होंने महज 10,000 रुपये की पूंजी लगाकर, 32,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य बना लिया है।

ये 'मान्यवर' पूरे देश को बनाते हैं दूल्हा Image Credit: Money 9

भारत में शादी का अलग ही क्रेज है. इसी क्रेज में लोग पैसों को पानी की तरह बहा देते है. Fortune India के रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में, भारतीय वेडिंग इंडस्ट्री का कारोबार लगभग ₹10.5 लाख करोड़ था. यह भारत के Food और grocery sector के बाद दूसरे स्थान पर है. जहां एक तरफ लोगों शादी में खूब पैसे खर्च करते हैं वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति ने इसी शौक से एक बड़ा कारोबार खड़ा कर लिया है। जी हां, रवि मोदी महज 10,000 रुपये की पूंजी लगाकर, 32,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य के मालिक हैं।

32 हजार करोड़ रुपये के साम्राज्य

अगर मै आपसे पूछूं की शादियों के कपड़े कहां से लेना चाहिए तो शायद आपके मन में शुरूआती नामों में से एक ‘मान्यवर’ का भी नाम आएगा. भारत में शादी सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि एक भव्य उत्सव है. ऐसे में लोग खुलकर खरीदारी करते है. इसी खुलकर खरीदारी करने वाली आदतों का फायदा रवि मोदी ने उठाया. इसी के साथ मान्यवर भारतीय शादियों का पर्यायवाची बना गया है. इस कंपनी का मार्केट कैप 32,000 करोड़ रुपये अधिक है.

ये भी पढ़े: अडानी का क्या था पहला बिजनेस… कहां से मिले थे 5 लाख, जानें कैसे देने लेगे अंबानी को टक्कर

कंपनी का उदय

रवि मोदी कोलकाता के एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. उन्होंने महज 13 साल की उम्र में अपने पिता की कपड़ों की दुकान पर काम करना शुरू किया था. इसी दुकान से उन्होंने ग्राहकों को समझने और बिजनेस की बारीकियां सीखी. कुछ सालों बाद, अपने सपने को साकार करने के लिए रवि मोदी ने अपनी मां से 10,000 रुपये का कर्ज लिया. यह छोटी रकम लेकर, लेकिन अपने भीतर बड़े सपने को संजोए उन्होंने साल 2002 में कंपनी की शुरुआत कि जिसका नाम वेदांत फैशन रखा.

ऐसे हुई शुरुआत

वेदांत फैशन की शुरुआत एक बड़े उद्देश्य के साथ की गई थी. भारतीय ट्रेडिशनल वियर को हर घर तक पहुंचाना था. मोदी ने कोलकाता में अपना पहला स्टोर खोला. कोलकाता में पहले स्टोर खेलने से लेकर आज वेदांत फैशन के पोर्टफोलियो में भारत के सबसे फेमस ब्रांड शामिल हैं. ये ब्रांड कुछ इस प्रकार है.

  • Manyavar
  • Mohey
  • Manthan Mebaz
  • Twameva

IPO किया लॉन्च

वेदांत फैशन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साल 2022 में आया, जब कंपनी ने अपना IPO लॉन्च किया. इससे न केवल कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत हुई, बल्कि रवि मोदी का नाम भी भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया.

वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Manyavar) का वर्तमान शेयर की कीमत ₹1,447.20 है, जो 29 नवम्बर 2024 को 10:46 IST पर ₹46.85 (3.35%) की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी मिड-कैप कैटेगरी में आती है. मौजूदा समय में कंपनी का वॉल्यूम 136,906 है.

ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत