सोना और चांदी की कीमतों में तेजी, 125,790 रुपये पर पहुंचा गोल्ड; जानें ताजा भाव
भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आज तेज उछाल देखने को मिला है. गोल्ड 24 कैरेट का भाव 10 ग्राम पर एक लाख पच्चीस हजार के पार पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत 1 किलो पर एक लाख सत्तावन हजार से ऊपर रही. MCX पर भी सोना और चांदी दोनों में तेजी बनी रही.
Today Gold Price: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आज, 25 नवंबर को मजबूत तेजी देखने को मिली है. सुबह के कारोबार में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम पर 1330 रुपये चढ़ा है, जबकि एक किलो चांदी पर 2230 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी दोनों हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. सोने के भाव में उछाल का बड़ा कारण फेड की दरों को लेकर बाजार की उम्मीदें और सेफ हेवन डिमांड को माना जा रहा है.
सोने के रेट में जोरदार उछाल
आज मंगलवार को देश में सोना 24 कैरेट 10 ग्राम 125790 रुपये पर पहुंच गया है. एक ग्राम की कीमत 12579 रुपये है. वहीं 22 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 115308 रुपये पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स पर सोना 4139 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है. ताजा तेजी के चलते निवेशकों में सोने की मांग फिर से बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट के बाद यह मजबूत रिकवरी मानी जा रही है.
चांदी की कीमत में तेज तेजी
चांदी एक बार फिर महंगी हो गई है. भारत में 1 किलो चांदी 157470 रुपये पर पहुंच गई है. चांदी का 10 ग्राम रेट 1575 रुपये है. कॉमेक्स पर भी चांदी में मजबूती है और यह 51 डॉलर प्रति औंस से ऊपर ट्रेड कर रही है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में चांदी की मांग में सुधार दिख रहा है. तेजी के चलते औद्योगिक मांग और निवेशक डिमांड मजबूत दिखाई दे रही है.
MCX पर सोना और चांदी में उछाल
MCX पर सोना 10 ग्राम के लिए 125175 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसमें 1321 रुपये की तेजी आई है. वहीं MCX पर चांदी 1 किलो के लिए 156705 रुपये पर पहुंच गई है. इसमें 2223 रुपये की उछाल है.
क्यों बदलते हैं सोने और चांदी के रेट
देश में सोने और चांदी के रेट अलग-अलग शहरों में अलग होते हैं. इसका कारण लोकल टैक्स, ट्रांसपोर्ट और बुलियन एसोसिएशन द्वारा जारी स्थानीय रेट हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार- चढ़ाव का सीधा असर भारत के रेट पर भी पड़ता है. फेड रिजर्व की नीतियां, डॉलर में बदलाव और बाजार की मांग कीमतों को प्रभावित करते हैं.