क्रिप्टो क्रैश से ट्रंप फैमिली को बड़ा झटका, 1 बिलियन डॉलर का नुकसान; 25 फीसदी गिरा Trump Memecoin

क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट से ट्रंप परिवार और उनके समर्थकों की संपत्ति पर बड़ा असर पड़ा है. ट्रंप मेमेकॉइन, Trump Media के Bitcoin निवेश और American Bitcoin जैसे प्रोजेक्ट्स की वैल्यू तेजी से घटी है. Bloomberg के अनुसार ट्रंप परिवार की कुल संपत्ति सितंबर के $7.7 बिलियन से घटकर $6.7 बिलियन रह गई.

क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट से ट्रंप परिवार की संपत्ति पर बड़ा असर पड़ा है. Image Credit:

Crypto Crash: क्रिप्टो मार्केट में आई भारी गिरावट का असर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की संपत्ति पर साफ नजर आ रहा है. पिछले कुछ महीनों में ट्रंप से जुडे़ कई क्रिप्टो प्रोजेक्ट, मीम कॉइन और Bitcoin निवेश की वैल्यू तेजी से घटी है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक सितंबर की शुरुआत में परिवार की कुल संपत्ति करीब 7.7 अरब डॉलर थी. जो अब घटकर लगभग 6.7 अरब डॉलर रह गई है. इसके बावजूद ट्रंप परिवार टोकन और क्रिप्टो बिक्री से अब भी कमाई कर रहा है. जबकि आम निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

800 मिलियन डॉलर का नुकसान

Trump Media and Technology Group के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. कंपनी ने जुलाई में लगभग 2 अरब डॉलर Bitcoin और अन्य क्रिप्टो संपत्तियों पर खर्च किए थे. कंपनी के पास करीब 11500 Bitcoin हैं. जिन्हें उस समय लगभग 115000 डॉलर प्रति Bitcoin की दर से खरीदा गया था. अब Bitcoin की कीमत गिरने से कंपनी को करीब 25 फीसदी का नुकसान हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने CRO टोकन भी खरीदे थे. जिसकी कीमत सितंबर से अब तक लगभग आधी रह गई है. इन गिरावटों ने कंपनी की कुल वैल्यू पर बड़ा प्रभाव डाला है.

3 अरब डॉलर का पेपर लॉस

ट्रंप परिवार की सबसे बड़ी क्रिप्टो पहल World Liberty Financial भी बाजार की गिरावट से प्रभावित हुई है. कंपनी का टोकन WLFI सितंबर की शुरुआत में 26 सेंट पर था. जो अब घटकर लगभग 15 सेंट रह गया है. इस गिरावट से परिवार के पास मौजूद टोकन की कागजी कीमत करीब 6 अरब डॉलर से घटकर लगभग 3.15 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि ये टोकन अभी लॉक हैं और इनका ट्रेड नहीं किया जा सकता. कंपनी ने अगस्त में एक सौदा कर 750 मिलियन डॉलर नकद भी हासिल किए थे. जिससे परिवार को अलग से करोड़ो डॉलर की कमाई हुई है.

निवेशकों को भारी नुकसान

World Liberty Financial ने अपने कुछ टोकन Alt5 Sigma नाम की कंपनी को बेचे थे. इस सौदे से ट्रंप परिवार को सीधे लगभग 500 मिलियन डॉलर की कमाई हुई. लेकिन Alt5 के निवेशकों को इसका लाभ नहीं मिला. कंपनी के शेयर सौदे की घोषणा के बाद से करीब 75 फीसदी गिर चुके हैं. ट्रंप परिवार की Alt5 में हिस्सेदारी की कीमत भी लगभग 220 मिलियन डॉलर कम हुई है. लेकिन कुल मिलाकर यह सौदा परिवार के लिए फायदेमंद रहा है.

ये भी पढ़ें- दमदार तिमाही नतीजों ने बदला इस कंपनी का माहौल, 3 दिन से अपर सर्किट में स्टॉक; दे चुका है 65433% रिटर्न

Trump Memecoin की कीमत में तेज गिरावट

ट्रंप का मीम कॉइन अपनी शुरुआत के बाद से लगातार गिरावट में है. अगस्त से अब तक इसकी कीमत लगभग 25 फीसदी कम हो गई है. परिवार की इस कॉइन में हिस्सेदारी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन अनुमान है कि कुल 40 फीसदी टोकन ट्रंप परिवार के पास हैं. इन टोकन की मौजूदा कीमत करीब 310 मिलियन डॉलर है. जो अगस्त की तुलना में लगभग 117 मिलियन डॉलर कम है. इससे जुडे कई टोकन धीरे-धीरे अनलॉक हो रहे हैं. जिनकी कुल कीमत लगभग 220 मिलियन डॉलर आंकी गई है.