JIO ने मारी बाजी, वोडाफोन मुश्किल में

महंगे होते हुए टैरिफ का असर दरकिनार करते हुए जियो ने अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े….हालांकि एयरटेल के नंबर भी संतोषजनक रहे लेकिन असली दिक्कत वोडाफोन आइडिया में दिखी…क्योंकि इसके ग्राहकों की संख्या में कमी दर्ज की गई…. दरअसल, 2025 के अक्टूबर महीने के लिए Telecom Regulatory Authority of India यानी TRAI ने डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक नए ग्राहकों को जोड़ते हुए जियो ने बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों से बाजी मारी… साथ ही देश भर में इंटरनेट कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ी…आइए आपको बताते हैं कि आखिर अक्टूबर महीने में किस टेलीकॉम कंपनी के कितने नए ग्राहक जुड़े और कौन सी कंपनी रह गई पीछे….