ईरान से कारोबार करने वालों पर ट्रंप का बड़ा वार, 25% टैरिफ का ऐलान; चीन और रूस पर सबसे ज्यादा असर

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर कहा कि ईरान से व्यापार करने वाले हर देश पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने लिखा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा और यह अंतिम फैसला है. ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका अब ईरान के साथ Indirect रूप से भी किसी तरह के व्यापार को बर्दाश्त नहीं करेगा.

अमेरिका-ईरान Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Trump announces 25% tariffs: अमेरिका और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर बड़ा कदम सामने आया है. अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा है कि जो भी देश ईरान के साथ कारोबार जारी रखेगा, उसे अमेरिका के साथ होने वाले व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ईरान के अंदर भारी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं और महंगाई व बेरोजगारी से जनता नाराज है. ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा है कि यह आदेश तुरंत लागू होगा और इसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.

ट्रंप ने क्या ऐलान किया

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर कहा कि ईरान से व्यापार करने वाले हर देश पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने लिखा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा और यह अंतिम फैसला है. ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका अब ईरान के साथ Indirect रूप से भी किसी तरह के व्यापार को बर्दाश्त नहीं करेगा.

अमेरिकी नेताओं का समर्थन

अमेरिका के रिपब्लिकन सीनेटर Lindsey Graham ने ट्रंप के फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ईरान की सरकार को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने का यह फैसला मजबूत नेतृत्व का उदाहरण है. ग्रैहम ने यह भी कहा कि ईरान की सरकार अपने ही लोगों पर जुल्म कर रही है और अमेरिका को सख्त कदम उठाने चाहिए.

चीन और रूस पर कितना पड़ेगा असर

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump के 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि इसका असर China और Russia पर कितना पड़ेगा. चीन से आने वाले सामान पर अमेरिका पहले से ही औसतन लगभग 30 फीसदी टैरिफ वसूल रहा है. यह टैरिफ अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील के बाद तय किया गया था. अब Trump के नए ऐलान के मुताबिक, जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उस पर अमेरिका के साथ होने वाले हर कारोबार पर 25 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाया जाएगा. चूंकि चीन ईरान का एक बड़ा ट्रेड पार्टनर है, इसलिए यह नया नियम चीन पर भी लागू होगा. इसका मतलब यह है कि चीन से अमेरिका आने वाले सामान पर अब कुल मिलाकर 55% टैरिफ लग सकता है.

अमेरिका ने रूस पर चीन या भारत की तरह कोई सामान्य आयात टैरिफ फिलहाल लागू नहीं किया है, क्योंकि रूस पहले से ही कड़े आर्थिक प्रतिबंधों (sanctions) के दायरे में है. अमेरिकी सरकार की नीति के मुताबिक रूस को reciprocal tariff framework से बाहर रखा गया है, क्योंकि अमेरिका-रूस के बीच सीधा व्यापार पहले ही बेहद सीमित है. हालांकि रूस को लेकर दबाव और बढ़ाने के लिए अमेरिका में Sanctioning Russia Act जैसा प्रस्ताव सामने आया है, जिसमें रूस से तेल, गैस या यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500% तक टैरिफ लगाने की बात कही गई है, लेकिन यह अभी प्रस्तावित कानून है और लागू नहीं हुआ है .

ईरान में हालात तनावपूर्ण

ईरान के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की खबरें हैं. अजरबैजान प्रांत और अराक शहर सहित कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरे हैं. ये प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी और खराब शासन के खिलाफ हो रहे हैं. मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बातचीत का भी दिया संकेत

ट्रंप ने यह भी कहा कि ईरान बातचीत करना चाहता है. उन्होंने बताया कि ईरानी नेताओं ने अमेरिका से संपर्क किया है और बातचीत की इच्छा जताई है. हालांकि ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि अगर ईरान के अंदर हालात और बिगड़े, तो अमेरिका बातचीत से पहले ही कार्रवाई कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स

Latest Stories

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में दिखा उतार-चढ़ाव, मुनाफावसूली हावी, जानें आज के लेटेस्‍ट रेट

ईरान से कारोबार पड़ेगा भारी, Trump के 25% टैरिफ से हिलेंगे रूस-चीन-खाड़ी देश; क्या बदलेगा ग्लोबल ट्रेड गेम?

ट्रंप टैरिफ ने फिर बढ़ाई भारत की मुश्किलें, ईरान के साथ ₹1.52 लाख करोड़ के ट्रेड पर खतरा, जानें क्या खरीदते हैं दोनों देश

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 8.8 फीसदी का उछाल, कॉरपोरेट टैक्स 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा

क्या है Pax Silica, जो भारत को जल्द दे सकता है परमानेंट मेंबर बनने का न्योता, वैश्विक तकनीकी और सप्लाई चेन में इसके क्या मायने

सोने-चांदी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, सिल्वर में आई ₹15000 की तेजी; ₹1.44 लाख के ऊपर निकला गोल्ड