US Fed ने तीसरी बार घटाई ब्याज दर, 25 बेस पॉइंट कटौती का ऐलान, डाटा-ड्रिवन डोविश रखा आउटलुक
US Federal Reserve ने 25 bps की रेट कट कर फेडरल फंड्स रेट 3.50-3.75% कर दिया. FOMC ने कहा कि रोजगार बाजार में डाउनसाइड जोखिम बढ़े हैं जबकि महंगाई अभी भी ऊंची है. कमेटी ने संकेत दिया कि आगे की नीति डाटा और जोखिम संतुलन पर निर्भर रहेगी. रिजर्व बैलेंस पर्याप्त होने पर T-bills की खरीद जरूरत पड़ने पर शुरू होगी.
US Federal Reserve ने 10 दिसंबर को FOMC की बैठक बाद जारी किए बयान में पॉलिसी रेट में 25 बेसिस पॉइंट कटौती का ऐलान किया है. यह लगातार तीसरी बार है, जब FOMC ने ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है. इस रेट कट के बाद अब अमेरिका में ब्याज दर 3.50 से 3.75% के दायरे में आ गई हैं. यह ब्याज दर पिछले तीन वर्ष में सबसे कम है.
फेड की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि आर्थिक गतिविधि मध्यम गति से बढ़ रही है, लेकिन रोजगार बाजार में कमजोरी और महंगाई का ऊंचा स्तर नीति निर्धारण पर भारी पड़ा. यही वजह है कि फंड्स रेट अब 3.50-3.75% के दायरे में आ गया है और Fed ने आगे की चाल को पूरी तरह डाटा ड्रिवन डोविश रखने का संकेत दिया है.
रोजगार की रफ्तार थमी
FOMC के मुताबिक अर्थव्यवस्था फिलहाल मध्यम गति से विस्तार कर रही है, लेकिन रोजगार की स्थिति पहले जैसी मजबूत नहीं रही. इस साल जॉब एडिशन में लगातार कमी आई है और बेरोजगारी दर सितंबर तक ऊपर चली गई. हाल के आंकड़े भी उसी दिशा की पुष्टि करते हैं, जिससे स्पष्ट है कि लेबर मार्केट में सुस्ती आ रही है और फेड अपने अधिकतम रोजगार लक्ष्य को लेकर अधिक सतर्क हो गया है.
महंगाई लक्ष्य से ज्यादा
फेड ने माना है कि महंगाई इस साल की शुरुआत की तुलना में ऊपर आई है और दीर्घकालिक 2% के लक्ष्य से काफी दूर है. समिति ने यह भी स्वीकार किया कि आर्थिक आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है और महंगाई तथा रोजगार दोनों ही मोर्चों पर जोखिम बढ़ा है. यही जोखिम पॉलिसी आउटलुक में बदलाव की वजह बना.
आगे की नीति डाटा पर निर्भर
FOMC के चेयरमैन और यूएस फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने पॉलिसी रेट ऐलान के बाद कहा कि जोखिमों के शिफ्ट को देखते हुए फेडरल फंड्स रेट में 25 bps की कटौती की गई है. आगे दरों का स्तर और उनकी गति फेड को मिलने वाले डाटा, आर्थिक पूर्वानुमानों और जोखिमों पर निर्भर रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि महंगाई को 2% लक्ष्य पर लाने और रोजगार को संरक्षित रखने के लिए वह जरूरत पड़ने पर पॉलिसी में और बदलाव के लिए तैयार है.
शॉर्ट-टर्म T-bills की खरीद संभव
समिति ने आकलन किया कि बैंकिंग सिस्टम में रिजर्व बैलेंस फिर से पर्याप्त स्तर पर आ गए हैं. इस स्थिति को बनाए रखने के लिए फेड ने संकेत दिया कि वह शॉर्ट-टर्म ट्रेजरी सिक्योरिटीज की खरीद जरूरत पड़ने पर शुरू करेगा, जिससे लिक्विडिटी प्रबंधन अधिक स्थिर ढंग से किया जा सके.
नीति बैठक में मतभेद उजागर
इस बैठक में सदस्यों के बीच महत्वपूर्ण मतभेद दिखे. Stephen Miran ने आधा प्रतिशत कटौती की वकालत की, जबकि Austan Goolsbee और Jeffrey Schmid किसी भी बदलाव के खिलाफ रहे. इसके बावजूद Jerome Powell और बहुमत सदस्यों ने 25 bps कट का समर्थन किया, जो Fed के संतुलित और सतर्क रुख को दर्शाता है. 2019 के बाद यह पहली बार है, जब फेड ने 9-3 के बड़े फासले के साथ पॉलिसी रेट का ऐलान किया है.