वैभव सूर्यवंशी के पास 2 करोड़ की दौलत, मर्सिडीज के मालिक, फिर भी नहीं कर पाते ये काम, रहते हैं दूसरों के भरोसे

क्रिकेट के उभरते सितारे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के लिए 26 दिसंबर का दिन बेहद खास है. उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विजय हजारे ट्रॉफी में 84 गेंदों पर 190 रनों की धुआंधार पारी और IPL में करोड़ों की बोली से सुर्खियों में आए वैभव अब करोड़पति हैं, मगर नाबालिग होने के कारण कई सुविधाओं का पूरा आनंद नहीं ले सकते.

vaibhav suryavanshi Image Credit: Canva/ Money9

Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी के लिए आज यानी 26 दिसंबर का दिन बहुत ही खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें आज ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 14 साल के वैभव इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चा का विषय बने हुए थे. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 84 गेंदों पर 190 रन की आतिशबाजी वाली पारी खेली थी. IPL में अपने बैटिंग से सुर्खियों में आए सूर्यवंशी करोड़ों के मालिक हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 2 से 2.5 करोड़ के बीच है. करोड़ों के मालिक होने के बाद भी वैभव अपने अकाउंट को पूरी तरह ऑपरेट नहीं कर सकते, अपनी मर्जी के हिसाब से इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते. उनके पास लग्जरी कारें तो हैं, लेकिन वे उन्हें ड्राइव नहीं कर सकते. इसी तरह कई सुविधाएं और भी हैं जिन्हें वैभव इंजॉय नहीं कर सकते. इस रिपोर्ट में उन्हीं बातों के बारे में बताया गया है.

वैभव सूर्यवंशी के बैंक अकाउंट पर हैं लिमिट्स

वैभव सूर्यवंशी को भी बैंक द्वारा लगाई गई शर्तों के तहत ही अकाउंट ऑपरेट करने होते हैं. RBI के नए नियमों के अनुसार अब नाबालिग बच्चों के बैंक खातों को लेकर साफ दिशा-निर्देश दिए गए हैं. किसी भी उम्र का बच्चा सेविंग या FD अकाउंट खोल सकता है, लेकिन उसे माता-पिता या कानूनी अभिभावक के जरिए चलाया जाएगा. वहीं 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चे सीमित शर्तों के साथ अपना खाता खुद भी चला सकते हैं. ऐसे खातों पर बैंक की तय सीमा और नियम लागू होते हैं.

ऑपरेट नहीं कर सकते बैंक अकाउंट!

18 साल से कम उम्र के होने की वजह से वैभव अपने बैंक अकाउंट को पूरी तरह से ऑपरेट नहीं कर सकते हैं. किसी भी उम्र का व्यक्ति बैंक में अकाउंट खोल सकता है. लेकिन बैंक की ओर से मिलने वाली कुछ अतिरिक्त सर्विसेज में उम्र का पेंच फंसता है. बैंकों को नाबालिगों के खातों में कुछ अतिरिक्त सर्विस देने की अनुमति है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर माइनर खाता धारक को वे सभी सर्विस मिलें ही.

इनमें इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या डेबिट कार्ड और चेकबुक जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. ये सुविधाएं खाता धारक को देना या न देना बैंक के फैसले पर निर्भर करता है. बैंक यह देखते हैं कि जोखिम कितना है, यह सुविधा बच्चे के लिए सही है या नहीं और इतनी कम उम्र में ऐसी सेवाएं देना उचित है या नहीं. इसका मतलब यह है कि जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं और जिम्मेदारी दिखाते हैं, बैंक उनके लिए अलग-अलग स्तर की सुविधाओं वाले खाते शुरू कर सकते हैं.

ATM पर भी लिमिट

नाबालिग को खाते में हर महीने मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है. कैनरा बैंक 10 से 14 साल की उम्र के खाता धारक को अधिकतम 1 लाख रुपये खाते में रखने की अनुमति देता है, वहीं SBI के लिए यह लिमिट 10 लाख है. ATM से निकाली जाने वाली राशि पर भी बैंक लिमिट सेट करता है. रोजाना लिमिट 3 हजार से 5 हजार रुपये की है. इस बात की संभावना है कि वैभव सूर्यवंशी को बैंक सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराता होगा.

वैभव नहीं ले सकते लोन

वैसे तो वैभव सूर्यवंशी को फंडिंग करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन वे बैंक से किसी भी प्रकार का लोन नहीं ले सकते. RBI के नियमों के अनुसार नाबालिगों के बैंक खातों में ओवरड्राफ्ट यानी OD की बिल्कुल अनुमति नहीं है. चाहे खाता बच्चा खुद चलाए या अभिभावक के जरिए, खाते में हमेशा जमा राशि होनी चाहिए. ऐसे खातों पर किसी भी तरह का लोन या क्रेडिट सुविधा नहीं दी जाती.

शेयर बाजार में खुद से नहीं करते हैं इन्वेस्टमेंट

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है. 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति भी डीमैट अकाउंट खोल सकता है, लेकिन अकाउंट को उनके गार्जियन की निगरानी में ही ऑपरेट किया जा सकता है. वैभव की उम्र 18 साल से कम है. इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उन्हें अपने माता-पिता की निगरानी में ही निवेश की इजाजत है.

ड्राइविंग की नहीं है इजाजत

18 साल से कम उम्र के होने की वजह से उन्हें ड्राइव करने की अनुमति नहीं है. वैभव के पास लग्जरी कार Mercedes-Benz और Tata Curvv EV हैं. लेकिन वे इन गाड़ियों को ड्राइव नहीं कर सकते.

नहीं खरीद सकते शराब-तंबाकू

18 साल से कम उम्र का व्यक्ति ठेके पर जाकर शराब या तंबाकू नहीं खरीद सकता. इसलिए वैभव सूर्यवंशी भी शराब या तंबाकू नहीं खरीद सकते.

Latest Stories

एयर प्यूरीफायर पर GST कम करने के लिए हाई कोर्ट में जोरदार बहस, क्या घटेगी कीमत; जानें- सरकार की दलील

गोला-बारूद में भारत बना ‘आत्मनिर्भर’, 91 फीसदी प्रोडक्शन स्वदेशी, US-Europe पहुंचेंगे हमारे अस्त्र

MCX पर रिकॉर्ड उछाल! सोना ₹1,38,994 तो चांदी ₹2,32,741 के ऑल-टाइम हाई पर; जानें बुलियन मार्केट का हाल

कंपनी हो तो ऐसी, पास में जीरो शेयर, फिर भी 550 कर्मचारी मालामाल, मिल गए 2100 करोड़

क्रिसमस 2024 के बाद सोने ने लगाई जबरदस्त छलांग, 1 साल में 80% उछाल; 2025 में तोड़े 50 से ज्यादा ऑल-टाइम हाई के रिकॉर्ड

1 ट्रिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट टारगेट से इतना पीछे रह सकता है भारत, ग्लोबल चुनौतियां और कमजोर डिमांड से शिपमेंट प्रभावित