MCX पर रिकॉर्ड उछाल! सोना ₹1,38,994 तो चांदी ₹2,32,741 के ऑल-टाइम हाई पर; जानें बुलियन मार्केट का हाल
कीमती धातुओं के बाजार में आज हलचल बढ़ी हुई दिख रही है. वैश्विक संकेत, महंगाई की चिंता और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम निवेशकों की रणनीति तय कर रहे हैं. घरेलू बाजार में भी इन फैक्टर्स का असर महसूस किया जा सकता है. MCX पर सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया.
Gold and Silver price today: सोना और चांदी की कीमतों पर शुक्रवार को निवेशकों और खरीदारों की खास नजर रही. वैश्विक बाजार से मिले संकेतों और महंगाई से जुड़ी चिंताओं के बीच कीमती धातुओं में हल्की तेजी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय मांग, डॉलर की चाल और अमेरिका से जुड़े आर्थिक घटनाक्रमों का असर घरेलू बाजार में भी साफ दिखाई दे रहा है.
आज सोने का भाव क्या है?
शुक्रवार, 26 दिसंबर को भारत में सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई. 24 कैरेट सोना आज ₹1,39,160 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, यह बीते दिन की कीमत से 650 रुपये ज्यादा है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,27,560 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. 18 कैरेट सोना, जिसे 999 गोल्ड भी कहा जाता है, आज ₹1,04,370 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. बाजार जानकारों के मुताबिक, वैश्विक मांग और लगातार बनी महंगाई की चिंताओं के कारण सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
चांदी की कीमतों में तेज उछाल
चांदी की कीमतों में सोने के मुकाबले ज्यादा तेजी देखने को मिली. आज चांदी ₹2,320 प्रति 10 ग्राम और ₹1,32,010 प्रति किलोग्राम के स्तर पर है. चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान के साथ-साथ रुपये और डॉलर के मुकाबले पर भी निर्भर करती हैं. अगर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है और वैश्विक कीमतें स्थिर रहती हैं, तो चांदी घरेलू बाजार में महंगी हो जाती है.
MCX पर रिकॉर्ड तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया. सुबह के कारोबार में फरवरी डिलीवरी के सोने का भाव 0.65 फीसदी चढ़कर ₹1,38,994 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी में और भी तेज उछाल देखने को मिली. चांदी के फ्यूचर्स करीब 4 फीसदी उछलकर ₹2,32,741 प्रति किलोग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।
इस उछाल की एक बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि जनवरी में US Federal Reserve ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. इसके अलावा अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने भी सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग को बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: 1 लाख घर खरीदारों को मिलेगी राहत! अटकी है EMI, नहीं मिला आशियाना; सरकार देगी 15000 करोड़
आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों की चाल वैश्विक आर्थिक संकेतों, डॉलर इंडेक्स और ब्याज दरों से जुड़ी खबरों पर निर्भर रहेगी. निवेशकों और खरीदारों के लिए यह जरूरी है कि वे अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर नजर बनाए रखें.