Stock Market Today: शेयर बाजार सतर्क, गिरावट की ओर ट्रेंड, Nifty-Sensex दोनों लुढ़के, रेलवे स्टॉक में तेजी जारी

आज शेयर बाजार शुरूआत से ही सतर्क है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में उतार-चढ़ाव का दौर है. ग्लोबल संकेत कुल मिलाकर सकारात्मक दिख रहे हैं, लेकिन घरेलू संकेत थोड़े मिले-जुले हैं. सुबह 10:00 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में कारोबार लगभग फ्लैट बना हुआ था. निफ्टी 50 उतार-चढ़ाव के साथ करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 26,093.45 के स्तर पर कारोबार पर है.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9

Share Market Opening Bell: आज शेयर बाजार शुरूआत से ही सतर्क है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में उतार-चढ़ाव का दौर है. ग्लोबल संकेत कुल मिलाकर सकारात्मक दिख रहे हैं, लेकिन घरेलू संकेत थोड़े मिले-जुले हैं. एशियाई बाजारों में तेजी है, अमेरिका शेयर भी रिकॉर्ड हाई बना चुकी है. कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी, डॉलर की मजबूती और सोने के दाम रिकॉर्ड के पास, ये सभी संकेत बाजार पर हावी हैं.

सुबह 10:00 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में कारोबार लगभग फ्लैट बना हुआ था. निफ्टी 50 उतार-चढ़ाव के साथ करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 26,093.45 के स्तर पर कारोबार पर है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में भी कमजोरी दिखी और यह 207.75 अंक फिसलकर 85,218.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. कुल मिलाकर बाजार में हल्की बिकवाली दिखी, जिससे निवेशकों का रुख फिलहाल सतर्क बना हुआ है.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो ओपनिंग बेल के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में शुरुआती बढ़त देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 करीब 0.3 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में भी 0.2 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.

Stock Market LIVE Top gainers and losers

किन स्टॉक्स में तेजी और किसमें गिरावट

मौजूदा कारोबारी सत्र में चुनिंदा शेयरों में मिले-जुले रुझान देखने को मिले. Bharat Electronics Ltd का शेयर 1.16% चढ़कर 404 रुपये प्राइस पर पहुंचा. Coal India Ltd भी 1.01% की बढ़त के साथ 406.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह Adani Ports & Special Economic Zone Ltd में 0.060% की तेजी रही और शेयर 1,495.20 रुपये तक पहुंच गया. Nestle India Ltd और Adani Enterprises Ltd में भी हल्की मजबूती दिखी. Wipro Ltd के शेयर में आज बेहद स्थिर कारोबार देखने को मिला. स्टॉक की ओपनिंग ₹267.2 पर हुई.

दूसरी ओर Eternal Ltd में कमजोरी रही और शेयर 0.68% टूटकर 282.90 रुपये पर आ गया. Tata Consumer Products Ltd भी 0.085% फिसलकर 1,178.20 रुपये पर बंद हुआ, जबकि HCL Technologies Ltd और Wipro Ltd के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.

रेलवे स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार

रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. IRCTC, RVNL, Jupiter Wagons, BEML और IRFC जैसे शेयरों में 9% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तेजी में आगामी केंद्रीय बजट और हाल ही में किराया बढ़ोतरी की घोषणा का अहम योगदान माना जा रहा है. यह रैली केंद्रीय बजट से लगभग एक महीने पहले आई है, जिससे सेक्टर में उत्साह और बढ़ गया.

  • IRCTC- 689.70 INR+10.05 (1.48%)
  • RVNL- 377.35 INR+31.65 (9.16%)
  • Jupiter Wagons- 347.90 INR+7.30 (2.14%)
  • BEML- 1,905.60 INR+37.70 (2.02%)
  • IRFC- 129.87 INR+8.38 (6.90%)

GIFT निफ्टी और पिछला बंद

आज सुबह GIFT निफ्टी करीब 51 अंक यानी 0.19 फीसदी नीचे 26,126 के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह संकेत देता है कि बाजार की शुरुआत थोड़ी सुस्त हो सकती है. कल यानी बुधवार को निफ्टी 50 35 अंक गिरकर 26,142 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 116 अंक फिसलकर 85,409 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

  • एशिया के ज्यादातर बाजार आज हरे निशान में खुले.
  • जापान का बाजार बढ़त में रहा.
  • दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी अच्छी तेजी दिखी.
  • ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के बाजार आज बॉक्सिंग डे की छुट्टी के कारण बंद हैं.
  • कुल मिलाकर एशिया से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों से क्या संकेत?

अमेरिकी बाजार बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे. प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचे. गुरुवार को क्रिसमस की वजह से अमेरिकी बाजार बंद रहे. आज सुबह डाउ फ्यूचर्स करीब 62 अंक ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. यह संकेत देता है कि ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट फिलहाल मजबूत है.

डॉलर और रुपये की स्थिति

डॉलर इंडेक्स आज सुबह हल्की मजबूती के साथ 97.95 के आसपास है. वहीं भारतीय रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 0.12 फीसदी कमजोर होकर 89.77 पर स्तर पर है. रुपये की कमजोरी आयात करने वाली कंपनियों के लिए चिंता बढ़ा सकती है.

कच्चे तेल की कीमतें

  • कच्चे तेल में आज हल्की तेजी है.
  • WTI क्रूड करीब $58.57 प्रति बैरल
  • ब्रेंट क्रूड करीब $62.44 प्रति बैरल
  • तेल की कीमतों में यह बढ़त महंगाई और ऑयल मार्केट से जुड़े शेयरों पर असर डाल सकती है.

सोने का भाव

सोना आज भी ऑल-टाइम हाई के पास है.

  • 24 कैरेट सोना: ₹1,38,260 प्रति 10 ग्राम
  • दिल्ली में 24 कैरेट: ₹1,38,810
  • 18 कैरेट सोना: ₹1,03,695

डेटा सोर्स: BSE, NSE, Bullions

ये भी पढ़ें: महिला यात्रियों को राहत, कैब बुकिंग में चुन सकेंगी महिला ड्राइवर, सरकार लाई ‘जेंडर चॉइस’ नियम, Ola-Uber की बढ़ी टेंशन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.