Railway Stocks: बाजार में गदर मचा रहे ये रेलवे स्टॉक, 12% भागा RVNL, Titagarh-IRFC में भी बंपर तेजी, जानें वजह

शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट पर रेलवे स्टॉक्स में जोरदार तेजी दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में RVNL के शेयर 12%, IRFC 7.8%, टाइटागढ़ रेल सिस्टम्स 5.2% और IRCTC 3% से अधिक उछले. एक सप्ताह में इन स्टॉक्स में 5.5% से 25% तक की बंपर बढ़त दर्ज की गई है. यूनियन बजट 2026 से पहले कैपेक्स उम्मीदों और किराया बढ़ोतरी ने निवेशकों का उत्साह जगाया है.

Railway Stocks Image Credit: @AI/Money9live

Railway Stocks Rally: शुक्रवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में रेलवे से जुड़े स्टॉक्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे. बीते एक सप्ताह से रेलवे स्टॉक्स में बंपर उछाल आया है. सुबह करीब 10 बजकर 48 मिनट पर RVNL के शेयरों में 12 फीसदी, Indian Railway Finance Corp में 7.8 फीसदी, Titagarh Rail Systems में 5.2 फीसदी और IRCTC के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

किन रेलवे स्टॉक में कितनी तेजी

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में 12 फीसदी का उछाल आया है. इस जोरदार तेजी के बाद कंपनी के शेयर का भाव 387 रुपये को पार गया. एक सप्ताह में इसमें 25 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है. पांच साल में निवेशकों को 1580 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.

Indian Railway Finance Corp

Indian Railway Finance Corp के शेयर में बाजार खुलने के दो ही घंटे में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इस तेजी के बाद शेयर की कीमत 131.60 रुपये पर पहुंच गई. बीते एक सप्ताह में इस स्टॉक में 18 फीसदी की तेजी आई है. इसने पांच साल में 425 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

Titagarh Rail Systems

Titagarh Rail Systems के शेयरों में लगभग 5 फीसदी की तेजी आई है. इस उछाल के बाद स्टॉक की कीमत 896.95 रुपये पर पहुंच गई. बीते एक सप्ताह में इसमें 16.5 फीसदी का उछाल आया है. 5 साल में इसने निवेशकों को 1650 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

IRCTC

मुख्य रेलवे स्टॉक में सबसे कम तेजी IRCTC के स्टॉक में देखी गई है. इसके शेयर में 3.21 फीसदी का उछाल आया है. इस तेजी के बाद शेयर की कीमत 702 रुपये हो गई. बीते एक सप्ताह में यह 5.5 फीसदी उछला है. पांच साल में इसने 148 फीसदी का रिटर्न दिया है.

तेजी के पीछे की क्या है वजह?

इस तेजी का मुख्य कारण यूनियन बजट 2026 से पहले नई उम्मीदें हैं. रेलवे स्टॉक्स बजट से कुछ हफ्ते पहले खरीदारी आकर्षित करते हैं, क्योंकि बाजार इंफ्रास्ट्रक्चर, रोलिंग स्टॉक और नेटवर्क में मॉडर्न तकनीक और विस्तार पर ज्यादा कैपिटल एक्सपेंडिचर की उम्मीद करता है. हालिया रेलवे किराए में बढ़ोतरी भी सेंटीमेंट को सपोर्ट कर रहा है. रेल किराए में इस बढ़ोतरी से भारतीय रेलवे की आमदनी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. रेलवे के अनुमान के मुताबिक, इस फैसले से करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई हो सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.