रडार पर रखें आशीष कचोलिया के ये 5 कर्ज मुक्त स्टॉक, पांच साल में 17X तक बढ़ा EPS, रिटर्न 985% के पार
भारत के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी लॉन्ग टर्म की मजबूत ग्रोथ और लगातार बढ़ते EPS पर आधारित है. दिसंबर 2025 तक 2654 करोड़ रुपये से ज्यादा के पब्लिक पोर्टफोलियो के साथ, उन्होंने कई ऐसी कंपनियों में निवेश किया है जिन्होंने बीते पांच वर्षों में शानदार EPS ग्रोथ और रिटर्न दिया है.
Ashish Kacholia Debt Free Stocks: भारत के बिग व्हेल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया अपनी स्मार्ट स्टॉक चुनने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. दिसंबर 2025 तक उनका पब्लिक पोर्टफोलियो 2654 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. कचोलिया जैसे दिग्गज निवेशक उन कंपनियों में निवेश करते हैं जो लंबे समय में मजबूत ग्रोथ दिखाती हैं, खासकर जिनका EPS (Earning Per Share) साल दर साल बढ़ रहा हो. अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश ढूंढ रहे हैं, तो इन स्टॉक्स पर नजर रखे सकते हैं. इनमें अच्छी कमाई और ग्रोथ की संभावना है. इस रिपोर्ट में पांच ऐसे स्टॉक के बारे में बताया गया है जिनके EPS में बीते पांच साल बढ़ोतरी हुई है. साथ ही इन कंपनियों पर या तो कर्ज ना के बराबर है या है ही नहीं. इसलिए ये स्टॉक निवेशकों के लिए और भई आकर्षक हो जाते हैं.
Dhabriya Polywood Ltd
धाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड 1995 में शुरू होने वाली कंपनी है, जो प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और मॉड्यूलर फर्नीचर बनाती है. यह यूपीवीसी प्रोफाइल, विंडो-डोर सिस्टम और इंटीरियर प्रोडक्ट्स बनाने में एक्पसर्ट है.
हाल की तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 15फीसदी बढ़कर 67 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 82फीसदी उछलकर 7.61 करोड़ रुपये पहुंच गया. EPS मार्च 2020 के 4.07 रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 16.66 रुपये (लगभग 4 गुना बढ़ा) हो गया और EPS TTM 21.56 रुपये है. सितंबर 2025 तक कचोलिया की हिस्सेदारी 5.79फीसदी है. शुक्रवार को इसके शेयर तेजी के साथ खुले और 369.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. बीते पांच साल में इसने 985 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.5 है. यानी कंपनी पर है लेकिन कम.
Vasa Denticity Ltd
वासा डेंटिसिटी लिमिटेड 2016 में शुरू हुई कंपनी है, जो डेंटल प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. यह डेंटलकार्ट ब्रांड के तहत हजारों डेंटल आइटम्स बेचती है.
पिछली तिमाही में रेवेन्यू 22फीसदी बढ़कर 73 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा. हालांकि नेट प्रॉफिट में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन ईपीएस मार्च 2020 के 4.5 रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 10.28 रुपये (लगभग 2 गुना बढ़ा) हो गया, टीटीएम ईपीएस 8.91 रुपये है. सितंबर 2025 तक इस कंपनी में कचोलिया की हिस्सेदारी 4फीसदी है. कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है. शुक्रवार को इसके शेयर 562.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पांच साल में इसने 166 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Carysil Ltd
कैरिसिल लिमिटेड क्वार्ट्ज और स्टेनलेस स्टील किचन सिंक, बाथ प्रोडक्ट्स, टाइल्स और किचन एप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी है. यह घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में मजबूत है.
सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 16फीसदी बढ़कर 241 करोड़ रुपये हो गया, नेट प्रॉफिट 62फीसदी उछलकर 27 करोड़ रुपये पहुंचा. ईपीएस मार्च 2020 के 8.27 रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 22.43 रुपये (लगभग 2.5 गुना ) हो गया, टीटीएम ईपीएस 28.72 रुपये है. सितंबर 2025 तक कचोलिया की हिस्सेदारी 3.52फीसदी है. शुक्रवार को बाजार खुलते ही इसके शेयर में 1.5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये 890 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पांच साल में इसके शेयर में 335 फीसदी से अधिक की तेजी आई. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.42 है. यानी कंपनी पर कम कर्जा है.
Man Industries (India) Ltd
मैन इंडस्ट्रीज बड़े डायमीटर की स्टील पाइप्स बनाती और एक्सपोर्ट करती है. मुख्य रूप से इसके प्रोडक्ट्स ऑयल-गैस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए होता है.
पिछली तिमाही में रेवेन्यू 3.5फीसदी बढ़ा, लेकिन नेट प्रॉफिट 16फीसदी बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गया. ईपीएस मार्च 2020 के 9.72 रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 23.66 रुपये (लगभग 2.5 गुना)पहुंच गया, टीटीएम 24.84 रुपये. सितंबर 2025 तक कचोलिया की हिस्सेदारी 3.04फीसदी है. शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद कंपनी के शेयर में मामूली तेजी आई. इस उछाल के शेयर 398 रुपये पर पहुंच गया. बीते पांच साल में इसने निवेशकों को 385 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.3 है. यानी कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
Balu Forge Industries Ltd
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज क्रैंकशाफ्ट और अन्य फोर्ज्ड कंपोनेंट्स बनाती है, जो ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं.
सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 34फीसदी बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो गया, नेट प्रॉफिट 36फीसदी बढ़कर 65 करोड़ रुपये. ईपीएस मार्च 2021 के 1.11 रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 18.63 रुपये (लगभग 17 गुना) हो गया, टीटीएम 21.83 रुपये. सितंबर 2025 तक कचोलिया की हिस्सेदारी 1.64फीसदी है. शुक्रवार को बाजार खुलते ही इस शेयर में 1.8 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद शेयर की कीमत 601.30 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी लगभग कर्जमुक्त है और बीते पांच साल में इसने मामूली 97 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Budget 2026 में ‘ड्रोन शक्ति’ को और दमदार करेगी सरकार, ये 3 स्टॉक्स ऊंची उड़ान के लिए सबसे आगे खड़े
Railway Stocks: बाजार में गदर मचा रहे ये रेलवे स्टॉक, 12% भागा RVNL, Titagarh-IRFC में भी बंपर तेजी, जानें वजह
Stock Market Today: शेयर बाजार सतर्क, गिरावट की ओर ट्रेंड, Nifty-Sensex दोनों लुढ़के, रेलवे स्टॉक में तेजी जारी
