VI सिम वालों को नहीं होगी नेटवर्क की दिक्कत, कंपनी ने उठाया बड़ा कदम… सरकार से भी मिली राहत!

वोडाफोन आइडिया ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. इससे कंपनी द्वारा मिलने वाली सुविधाएं बेहतर होगी. दरअसल, वोडाफोन आइडिया हर घंटे 100 टावर जोड़ रही है. इस कदम से दूरसंचार सेक्टर में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी.

वोडाफोन इससे पहले भी इंडस टावर में अपनी हिस्सेदारी बेच चुकी है. Image Credit: Photos Credit: Getty Images

वोडाफोन आइडिया लगातार अपनी सर्विसेज में बेहतरी कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. इससे कंपनी द्वारा मिलने वाली सुविधाएं बेहतर होगी. दरअसल, वोडाफोन आइडिया हर घंटे 100 टावर जोड़ रही है. इस कदम से दूरसंचार सेक्टर में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने सोमवार को घोषणा की कि इस साल की शुरुआत में अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के सफल समापन के बाद वह प्रति घंटे 100 टावर जोड़ रही है.

कंपनी ने क्या कहा

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने लगभग 42,000 4G साइट्स जोड़ीं है. इसके लिए कंपनी ने 24,000 करोड़ रुपये की इक्विटी फंडिंग जुटाई है, जिसमें FPO से 18,000 करोड़ रुपये शामिल हैं. वोडाफोन आइडिया ने कहा, “इस साल की शुरुआत में सफल एफपीओ के बाद, कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है, नया ढांचा तैयार कर रही है और हर घंटे 100 टावर जोड़ने की उपलब्धि हासिल की है.”

इतने करोड़ का मिला कॉन्ट्रैक्ट

वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी ने अपने Capital expenditure में लगभग 10,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना का खुलासा किया. आपको बता दें कि अक्टूबर 2024 में, VIL ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 4G और 5G रोलआउट के लिए $3.6 अरब (लगभग 30,000 करोड़ रुपये) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी का टारगेट अपने 4G इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क शुरू करना है.

ग्राहकों की संख्या में गिरावट

टैरिफ बढ़ोतरी के बाद, वीआईएल के कुल ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है. यह संख्या 21 करोड़ से घटकर 20.5 करोड़ हो गई है. वहीं इसके 4जी ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट आई है, जो 12.67 करोड़ से घटकर 12.59 करोड़ हो गई है.

सरकार से मिली बड़ी राहत

सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर के कंपनियों के लिए बैंक गारंटी माफी को मंजूरी दे दी है. इसका सबसे अधिक फायदा वोडाफोन आइडिया को मिलेगा. DoT ने टेलीकॉम उद्योग की तरफ से कैबिनेट के सामने प्रस्ताव रखा था. टेलीकॉम कंपनियों ने DoT को पत्र लिखकर 2022 से पहले स्पेक्ट्रम अधिग्रहण के लिए बैंक गारंटी की जरूरत को खत्म करने का आग्रह किया था.

वोडाफोन आइडिया को इसका सबसे अधिक फायदा मिलेगा, क्योंकि कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है. सरकार की तरफ से दी गई यह छूट 2022 से पहले आयोजित नीलामी में दूरसंचार ऑपरेटरों को मिले स्पेक्ट्रम पर लागू होती है.

Latest Stories

10 मिनट में सामान मंगाना हो रहा महंगा, बिल में चुपचाप जुड़ रहे कई चार्ज; Blinkit नहीं सबसे सस्ता निकला ये प्लेटफॉर्म

Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की स्थिति बरकरार; जानें क्या है नया रेट

इन बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है अनिल अंबानी की किस्मत, जानें दांव पर कौन और क्या है 17600 करोड़ का कनेक्शन

ईरान से 50 गुना महंगा भारत में पेट्रोल, भूटान में भी सस्ता, जानें भारतीय क्यों चुका रहे हैं ज्यादा पैसा

Gold Rate Today: 500 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ सोना, इंटरनेशनल मार्केट और MCX पर लुढ़के भाव, चेक करें आज के रेट

निवेश बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, भारत एक दर्जन से ज्यादा देशों के साथ कर रहा है BIT पर बातचीत