Vodafone Idea Q1 Results: नेट लॉस 6608 करोड़, रेवेन्यू में इजाफा; कंपनी ने कम किया बैंकों का कर्ज

Vodafone Idea Q1 Results: हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही नेट लॉस वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 7,166 करोड़ रुपये के मुकाबले कम हुआ है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 5 फीसदी बढ़कर 11,022.5 करोड़ रुपये हो गया.

वोडाफोन आइडिया ने दर्ज किया घाटा. Image Credit: Getty image

Vodafone Idea Q1 Results: वोडाफोन आइडिया ने 14 अगस्त को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने 30 जून के समाप्त तिमाही में 6,608 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है. यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में दर्ज 6,432 करोड़ रुपये के नेट लॉस से अधिक है. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही नेट लॉस वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 7,166 करोड़ रुपये के मुकाबले कम हुआ है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 5 फीसदी बढ़कर 11,022.5 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही-दर-तिमाही, रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी हुई है.

एवरेज रेवेन्यू प्रति कंज्यूमर

वोडाफोन आइडिया का एवरेज रेवेन्यू प्रति कंज्यूमर (ARPU) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 177 रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 154 रुपये से 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है. टेलीकॉम सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी ने कहा कि 30 जून 2025 तक बैंकों का उसका कर्ज घटकर 1,930 करोड़ रुपये रह गया है.

बैंकों का बकाया कर्ज

फाइलिंग में कहा गया है कि 30 जून, 2025 तक वोडाफोन आइडिया पर बैंकों का बकाया ऋण (अर्जित लेकिन देय नहीं ब्याज सहित) 1,944.5 करोड़ रुपये है और स्पेक्ट्रम और समायोजित ग्रॉस रेवेन्यू योग के लिए आस्थगित भुगतान दायित्व (अर्जित लेकिन देय नहीं ब्याज सहित) 1,99,140.3 करोड़ रुपये है.

कंपनी के बोर्ड ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिजीत किशोर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर प्रमोट करने को मंजूरी दे दी है, जो अक्षय मूंदड़ा का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त होने वाला है. किशोर की नियुक्ति 19 अगस्त से तीन साल की अवधि के लिए स्वीकृत की गई है.

यह भी पढ़ें: 44 रुपये के शेयर में 36150 फीसदी की तेजी, जोरदार तिमाही के नतीजों ने खींचा ध्यान; कंपनी करती है ये काम