
Vodafone Idea शेयर में आई गिरावट: क्या सरकार अब नहीं बचाएगी कंपनी को?
Vodafone Idea के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, क्योंकि कंपनी एक बार फिर अपने AGR (Adjusted Gross Revenue) बकाये को लेकर संकट में घिरी है. सुप्रीम कोर्ट 13 अक्टूबर को Vodafone Idea की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें कंपनी ने ब्याज, पेनल्टी और ब्याज पर पेनल्टी की माफी की मांग की है. कंपनी ने अपने संशोधित याचिका में दूरसंचार विभाग (DoT) के 9,450 करोड़ रुपये के अतिरिक्त AGR डिमांड को चुनौती दी है. Vi का कहना है कि यह राशि सच्ची गलती और विरोधाभासी न्यायिक व्याख्याओं के कारण अदा नहीं हो सकी. मार्च 2025 तक कंपनी के कुल AGR बकाया 83,400 करोड़ रुपये तक पहुंच चुके हैं, जबकि कैश रिजर्व सिर्फ 6,830 करोड़ रुपये है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार अब भी इस संकटग्रस्त टेलीकॉम कंपनी को राहत देने के मूड में है, या बाजार से एक और बड़ी कंपनी के बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. आइए वीडियों के माध्यम से पूरा मामला समझते हैं.
More Videos

Gold Silver Price: कहां तक जाएंगे सोने-चांदी के भाव, एक्सपर्ट ने दिया जवाब!

RBI Ombudsman | आपकी शिकायतें बैंकों पर पड़ेगी भारी!

टाटा मोटर्स ने पछाड़ा हुंडई और महिंद्रा! सितंबर 2025 कार सेल्स बैटल, ईवी ग्रोथ में जोरदार उछाल
