पाकिस्तान में 1 किलो आटा-चावल और दाल का क्या है भाव, जानें- कितने रुपये में बिक रहा टमाटर और सेब
Pakistan Flour and Rice Price: सितम्बर में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) 7 अरब डॉलर की सहायता मिली है, जिससे उसे थोड़ी राहत जरूर मिली. एक समय पर पाकिस्तान में महंगाई चरम पर थी, रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान छू रही थीं.

Pakistan Flour and Rice Price: एक समय पर पाकिस्तान में महंगाई चरम पर थी, रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान छू रही थीं. तब पाकिस्तान बुरी तरह आर्थिक संकट से घिरा था. ये बात बस एक साल पुरानी है. हालांकि, स्थिति में कुछ अधिक सुधार नहीं हुआ है. बस इतना है कि अब एक किलो आटा 800 पाकिस्तानी रुपये में नहीं बिक रहा है. पाकिस्तान में रोजमर्रा की वस्तुएं, जैसे आटा, चावल, दाल, सब्जी आदि की कीमत कितनी है और ये भारत के मुकाबले कितना सस्ता या महंगा हैं. इसे जान लेते हैं.
सितम्बर में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) 7 अरब डॉलर की सहायता मिली है, जिससे उसे थोड़ी राहत जरूर मिली.
आटा को कीमत
पाकिस्तानी ग्रॉसरी वेबसाइट ग्रोसर के अनुसार, पाकिस्तान में पांच किलो के पैकेट वाले आटे की कीमत 554 रुपये है. यानी एक किलो आटा की कीमत 110 रुपये है. वहीं, भारत में पांच किलो वाला आटा का पैकेट औसतन 250 रुपये है. यानी भारत के मुकाबले आधा. हालांकि, भारतीय रुपये की वैल्यू पाकिस्तान में अधिक है. भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3 रुपये से अधिक की वैल्यू रखता है.
चीनी का क्या है भाव
इसी तरह एक किलो चीनी की कीमत पाकिस्तान में 185 पाकिस्तानी रुपये है. भारत में औसतन एक किलो चीनी की कीमत 50 रुपये है. यानी पाकिस्तान में चीनी भारत के मुकाबले महंगी है. क्योंकि अगर भारत के 50 रुपये की वैल्यू पाकिस्तान में 150 रुपये होती है, तो भी 35 पाकिस्तानी रुपये चीनी वहां महंगी है.
दाल-चावल की कीमत
पाकिस्तान में एक किलो चना दाल की कीमत 574 पाकिस्तानी रुपये है. भारत में एक किलो चना दाल की औसतन कीमत 100 रुपये के आसपास है. यानी पाकिस्तान में दाल भी भारत से महंगी है. इसी तरह चावल पाकिस्तान में औसतन 275 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो है. वहीं, भारत में चावल की कीमत औसतन 60 से 65 रुपये प्रति किलो है.
टमाटर और सेब की कीमत
इसी तरह एक किलो टमाटर पाकिस्तान में 81 पाकिस्तानी रुपये में बिक रहा है. वहीं, भारत में एक किलो टमाटर की औसतन कीमत 30 रुपये के आसपास है. अगर सेब की बात करें, तो पाकिस्तान में एक किलो सेब 529 रुपये पाकिस्तानी रुपये में बिक रहा है. वहीं, भारत में एक किलो सेब की औसतन कीमत औसतन 250 रुपये किलो के आसपास है.
Latest Stories

Hurun India Report: भारत में 4 साल में दोगुने हुए अमीर, देश में अब 8.71 लाख मिलियनेयर परिवार

सिनेमा हॉल में बेचती थी स्नैक्स, अब लार टपका रहीं विदेशी कंपनियां; जानें कौन है बालाजी वेफर्स?

Gold Rate Today: US फेड रेट कट से औंधे मुंह गिरे सोना-चांदी के दाम, जानें कितना हुआ सस्ता, शहरवार देखें कीमत
