बर्बादी की मिसाल बन चुकी थी अनिल अंबानी की ये कंपनी, लेकिन अब बदल गई तस्वीर, जानें पूरी कहानी
कभी करोड़ों के कर्ज में डूबी थी कंपनी, बैंक ने NPA घोषित कर दिया था और अब? अब न सिर्फ पूरा ₹273 करोड़ चुकता हो चुका है, बल्कि इसी ग्रुप की एक और कंपनी फ्रांस की Dassault Aviation के साथ मिलकर इंडिया में बिजनेस जेट बनाने जा रही है. जी हां, बात हो रही है अनिल अंबानी की Reliance Group की, जिसे लोग कभी बर्बादी की मिसाल मान चुके थे. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. अब सवाल है कि क्या वाकई अनिल अंबानी की वापसी शुरू हो चुकी है? क्या Dassault के साथ जेट बनाना सिर्फ PR है या असली गेमचेंजर? कहानी शुरू होती है Reliance Infrastructure की एक सब्सिडियरी कंपनी से….नाम है JR Toll Road Pvt Ltd, यानी JRTR. इस कंपनी ने राजस्थान में जयपुर से रींगस के बीच 52 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया था. प्रोजेक्ट 2013 में पूरा हुआ और उसी साल से टोल वसूली शुरू हो गई. इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आपको ये वीडियो देखना होगा. अभी देखें.
More Videos
Crude Price Crash 2026: सऊदी अरब की तेल कीमतों में कटौती का भारत पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे?
2026 Gold Outlook: रिकॉर्ड हाई या बड़ी गिरावट? निवेशकों के लिए दोतरफा संकेत
IndiGo Flight Chaos: देश में हवाई यात्रा बनी Crisis, किराए ₹35,000 तक पहुँचे




