
स्विट्जरलैंड ने ब्याज दर की जीरो, अब क्या फ्री में मिलेगा लोन?
स्विट्जरलैंड की सेंट्रल बैंक ने अपनी पॉलिसी ब्याज दर को घटाकर शून्य यानी जीरो कर दिया है. यह फैसला देश में घटती महंगाई के दबाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. स्विस नेशनल बैंक ने घोषणा की कि अब उसकी नीति दर 0.25 प्रतिशत से घटाकर 0 प्रतिशत कर दी जाएगी.
मई महीने में स्विट्जरलैंड की महंगाई दर माइनस 0.1 प्रतिशत रही, जो यह दर्शाती है कि देश में कीमतें स्थिर या गिर रही हैं. ऐसे में ब्याज दर घटाना एक रणनीतिक कदम है ताकि कर्ज को सस्ता बनाया जा सके और अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके.
अब सवाल उठता है – क्या जीरो ब्याज दर का मतलब है कि लोग बिना ब्याज के लोन ले सकेंगे? टेक्निकली, यह संभव है कि कुछ बैंक बेहद कम या शून्य ब्याज पर लोन ऑफर करें, लेकिन इसका उद्देश्य कर्ज को आसान बनाना और निवेश को प्रोत्साहित करना होता है.
इस कदम से स्विस अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ सकती है, लेकिन इससे मुद्रा की कीमत और विदेशी निवेश पर भी असर पड़ सकता है.
More Videos

RBI Plan on Crypto | क्रिप्टोकरेंसी का भारत में लौटेगा दौर, क्या है सरकार और RBI का इरादा?

कमाई घटी, खर्चा बढ़ा और मालिक का 52 करोड़ का नया पता! क्या Zomato फाउंडर की लग्जरी सही दिशा दिखा रही है?

बेचो सरकारी दवाई, इसमें होगी तगड़ी कमाई| Business Plan With Jan Aushadhi Kendra
