Sun Tv में हिस्सेदारी को लेकर क्यों मचा बवाल? धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप क्या है? क्या है ये पूरा विवाद?
Sun TV Family Fight: दयानिधि मारन ने अपने भाई कलानिधि मारन पर सन टीवी नेटवर्क के शेयरों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कानूनी नोटिस में कलानिधि पर शेयरों की अवैध ट्रांसफर और वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया है. अरबपति और बिजनेसमैन कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क वाले सन ग्रुप के फाउंडर हैं. वह कई टेलीविजवन चैनलस वीकली मैगजीन, एफएम रेडियो स्टेशन, मूवी प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स, डीटीएच सर्विसेज और 2 क्रिकेट आईपीएल टीमों की सनराइजर्स हैदराबाद और दक्षिण अफ्रीका टी 20 लीग की सनराइजर्स ईस्टर्न केप मालिक है. 10 जून 2025 की तारीक वाला यह नोटिस कलानीधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन समेत सात दूसरे प्रतिवादियों को भेजा गया है. दयानिधि ने बड़े भाई को भेजे कानूनी नोटिस में आरोप लगाया है कि कलानिधि मारन ने साल 2003 में बिना सन टीवी नेटवर्क कंपनी के बोर्ड की मंजूरी लिए रातोंरात 12 लाख शेयर अपने नाम करा लिए थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले तक कलानिधि मारन के पास एक भी शेयर नहीं थे और अचानक उनके हिस्से में 12 लाख इक्विटी शेयर आ गए. तब इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये थी और इनकी कीमत करीब 3,000 करोड़ रुपये रही थी.
More Videos
Silver Price Blast! चांदी पहली बार ₹2 लाख/Kg के पार, 129% की रैली से बाजार में हड़कंप
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?




