Arisinfra Solutions IPO: आखिरी दिन तक 2.80 गुना भरा, GMP हुआ जीरो, जानें अलॉटमेंट-लिस्टिंग कब?
कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मटेरियल सप्लाई का काम करने वाली एरिस इन्फ्रा के पब्लिक इश्यू का सब्सक्रिप्शन बंद हो गया है. तीन दिन में इस आईपीओ को कुल 2.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, GMP जीरो हो चुका है.

Arisinfra Solutions IPO: बिजनेस टू बिजनेस कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई करने वाली एरिस इन्फ्रा का इश्यू शुक्रवार को बंद हो गया है. तीन दिन के भीतर इसे सभी कैटेगरी में कुल 2.80 गुना यानी 280 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. इस तरह कंपनी का आईपीओ सफल रहा है. इस आईपीओ से कंपनी को कुल 499.60 करोड़ रुपये जुटाने थे. 2.80 गुना सब्सक्रिप्शन के चलते कंपनी यह पूरी रकम जुटाने में कामयाब रही है.
GMP हो गया जीरो
हालांकि, इस इश्यू में सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाने वाले निवेशकों को झटका लग सकता है. क्योंकि, लिस्टिंग गेन का एक अहम संकेतक GMP जीरो हो गया है. Investorgain के मुताबिक शुक्रवार को शाम 5:30 बजे सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद एरिस इन्फ्रा का जीएमपी जीरो रहा. हालांकि, सब्सक्रिप्शन शुरू होने वाले दिन इसका जीएमपी 25 रुपये था, जो 11.26 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
18 जून से 20 जून के दौरान Arisinfra Solutions IPO के लिए कुल 1,78,851 आवेदन मिले, जिनमें बिक्री के लिए रखे गए कुल 1,23,77,378 शेयरों के बदले 3,46,44,762 शेयर के लिए बिड ऑर्डर मिले. सभी कैटेगरी में मिलाकर इसे कुल 2.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 5.90 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में मिला है. इसके अलावा 1.50 गुना सब्सक्रिप्शन QIB और 3.32 गुना सब्सक्रिप्शन NII कैटेगरी में मिला है.
कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 23 जून को किया जाएगा. इसके बाद BSE, NSE पर इसकी लिस्टिंग बुधवार 25 जून को हो सकती है. Arisinfra Solutions IPO के तहत शेयरों का प्राइस बैंड 210 से 222 रुपये प्रति शेयर रखा गया. रिटेल कैटेगरी में 67 शेयर के लॉट की न्यूनतम कीमत 14,070 रखी गई. आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर इन्वेस्टरर्स को 31.03% फीसदी शेयर जारी कर 224.82 करोड़ रुपये जुटा लिए. इसके बाद QIB को 20.69 फीसदी शेयर अलॉट किए गए. NII को 10.34% और रिटेल कैटेगरी के लिए 6.90% शेयर रखे गए.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

252 रुपये में मिलेगा इस शिपिंग कंपनी का शेयर, 410 करोड़ के IPO पर SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह

₹35 से ₹2.5 हुआ GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा ₹1540 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन

Regaal Resources IPO पर फिदा निवेशक, पहले दिन दोपहर तक सब्सक्रिप्शन 3 गुना पार, GMP भी दमदार
