Swiggy और Zomato में कौन बड़ा? जानें कमाई, कस्टमर और सर्विस में कौन बेस्ट

Swiggy भारत की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिसकी जानकारी मासिक ट्रांजेक्शन्स के आधार पर मिलती है. Swiggy के पास 1.24 करोड़ MTU (मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स) हैं, जबकि Zomato के पास 1.84 करोड़ MTU हैं. Swiggy और Zomato दोनों ही क्विक कॉमर्स डिलीवरी में भी शामिल हैं. Swiggy की तुलना हर मामले में Zomato से की जाएगी क्योंकि दोनों में फूड डिलीवरी से लेकर कई मामलों में समानताएं हैं.

स्विगी और जोमैटो Image Credit: Nasir Kachroo/NurPhoto via Getty Images

Swiggy जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है. Swiggy ने गुरुवार को SEBI के सामने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पेश किया. एक बार जब Swiggy लिस्ट हो जाएगी, तो इसे बाजार में पहले से मौजूद एक लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी का फायदा मिलेगा. साथ ही, निवेशकों के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे. Swiggy की तुलना हर मामले में Zomato से की जाएगी क्योंकि दोनों में फूड डिलीवरी से लेकर कई मामलों में समानताएं हैं. यहां दोनों के बारे में जानकारी दी गई है.

वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में Swiggy के टर्नओवर में 36% की वृद्धि हुई है, जिससे यह 11,247.3 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इसके प्रतिद्वंद्वी Zomato ने वित्त वर्ष 2024 में 12,961 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है. लाभ की बात करें तो Zomato का मुनाफा 351 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि Swiggy को लागत में कटौती के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वित्त वर्ष 2024 में इसका घाटा 44% घटकर 2,256 करोड़ रुपये रह गया है. Q1FY25 में Swiggy का रेवेन्यू 3,222.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि Zomato का रेवेन्यू 4,206 करोड़ रुपये रहा.

ग्राहकों की संख्या

Swiggy भारत की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिसकी जानकारी मासिक ट्रांजेक्शन्स के आधार पर मिलती है. Swiggy के पास 1.24 करोड़ MTU (मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स) हैं, जबकि Zomato के पास 1.84 करोड़ MTU हैं. Swiggy और Zomato दोनों ही क्विक कॉमर्स डिलीवरी में भी शामिल हैं. दोनों कंपनियां फूड डिलीवरी के लिए जानी जाती हैं और दोनों का औसत ऑर्डर मूल्य लगभग समान है. हालांकि, Zomato बड़े पैमाने पर रेस्टोरेंट्स को कवर करता है और कुल ऑर्डर्स और ऑर्डर मूल्य के मामले में Swiggy से आगे है.

क्विक कॉमर्स सेगमेंट

क्विक कॉमर्स सेगमेंट में दोनों कंपनियां करीब-करीब बराबरी पर हैं. हालांकि, Zomato ने अपने डार्क स्टोर्स की संख्या को दोगुना करने और अधिक मार्केट शेयर हासिल करने की मंशा जाहिर की है. अब देखना होगा कि इस पर Swiggy किस तरह प्रतिक्रिया देती है. Zomato का Blinkit, Swiggy के Instamart से फिलहाल आगे है. Swiggy के Instamart पर जहां 17.5 करोड़ ऑर्डर्स मिले, वहीं Blinkit पर यह संख्या 20.3 करोड़ रही. एवरेज ऑर्डर वैल्यू की बात करें तो Instamart पर यह 460 रुपये है, जबकि Blinkit पर 613 रुपये. दोनों के डार्क स्टोर्स की बात करें तो Instamart के पास 523 और Blinkit के पास 526 डार्क स्टोर्स हैं.