कौन हैं लवजी दलिया? जिन्होंने खरीदा भारत का पहला टेस्ला साइबरट्रक; दुनिया कहती है बादशाह
सूरत के एक बिजनेसमैन इन दिनों खूब चर्चा है. दरअसल, भारत में टेस्ला साइबरट्रक खरीदने वालों में ये पहले है. इस बिजनेसमैन का नाम लवजी दलिया है. लोग उन्हें 'बादशाह' कहकर बुलाते हैं. पिछले हफ्ते सूरत की सड़कों पर यह अनोखी गाड़ी देखी गई.

Who is Lovji Dalia: सूरत के एक बिजनेसमैन इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, भारत में टेस्ला साइबरट्रक खरीदने वालों में ये पहले है. इस बिजनेसमैन का नाम लवजी दलिया है. लोग उन्हें ‘बादशाह’ कहकर बुलाते हैं. पिछले हफ्ते सूरत की सड़कों पर यह अनोखी गाड़ी देखी गई. इसने लोगों में खासा उत्साह पैदा किया. ऐसे में आइए जानते है आखिर कौन है लवजी दलिया. वो क्या करते है?
60 लाख रुपये है कीमत
लवजी दलिया एक मशहूर रियल एस्टेट कारोबारी हैं. इसके अलावा, वे हीरा व्यापारी और पावर लूम के मालिक भी हैं. उन्होंने यह टेस्ला साइबरट्रक दुबई से आयात किया है. यह टेसला के सीमित संस्करण फाउंडेशन सीरीज का हिस्सा है. लवजी के बेटे पीयूष ने बताया कि यह भारत में अपनी तरह की इकलौती गाड़ी है. इस गाड़ी की बुकिंग छह महीने पहले अमेरिका के टेक्सास में टेसला शोरूम से की गई थी. कुछ दिन पहले इसकी डिलीवरी हुई. सूरत में इस साइबरट्रक की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़े: सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन
लवजी दलिया कौन हैं?
लवजी दलिया सूरत के एक बड़े कारोबारी हैं. इन्हें उनके सामाजिक कार्यों के लिए ‘बादशाह’ का खिताब मिला है. वे गोपीन ग्रुप के मालिक हैं. इसमें रियल एस्टेट कंपनी गोपीन डेवलपर्स, गैर-लाभकारी संगठन गोपीन फाउंडेशन और निवेश कंपनी गोपीन वेंचर्स शामिल हैं. उनकी कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, गोपीन ग्रुप कारोबार और मानवीय परियोजनाओं के जरिए समाज में बदलाव लाने के लिए काम करता है.
‘बादशाह’ के नाम से हैं फेमस
लवजी दलिया की फेसबुक प्रोफाइल में लिखा है कि वे गुजरात में अपने सामाजिक कामों के लिए ‘बादशाह’ के नाम से फेमस है. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर भी है. वे समाज को बेहतर बनाने और जरूरतमंदों की मदद करने में विश्वास रखते हैं. इसके कारण लोग उन्हें ‘बादशाह’ कहते हैं.
ये भी पढ़े: भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश
Latest Stories

Ventura Report: पिछली अक्षय तृतीया से सोना 30 फीसदी बढ़ा, अगले साल तक इतना होगा भाव!

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती; जानें क्या रहे रेट

Bitcoin Reserve : जानें किस देश के पास बिटकॉइन का कितना बड़ा खजाना, कहां ठहरता है भारत?
