कौन है सौरभ लूथरा? गोवा की ‘डेथ पार्टी’ में 25 लोगों की मौत का जिम्मेदार! हादसे के बाद भाग गया फुकेत
भीषण आग में 25 लोगों की मौत होने के सिर्फ पांच घंटे बाद ही मालिक सौरभ लूथरा और उसका भाई गौरव लूथरा देश से भाग गए. दोनों भाई 7 दिसंबर की सुबह दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर फुकेत, थाईलैंड उड़ गए. पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वह पहले ही फरार हो चुके थे.
Who is Saurabh Luthra: गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने देश को हिला दिया. इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. अब इस मामले के केंद्र में आ गया है क्लब का संचालक सौरभ लूथरा, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में सुरक्षा नियमों की भारी अनदेखी की गई थी. यही वजह है कि आग लगने के बाद लोग बाहर नहीं निकल पाए.
फुकेत भाग गया सौरभ लूथरा
भीषण आग में 25 लोगों की मौत होने के सिर्फ पांच घंटे बाद ही मालिक सौरभ लूथरा और उसका भाई गौरव लूथरा देश से भाग गए. दोनों भाई 7 दिसंबर की सुबह दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर फुकेत, थाईलैंड उड़ गए. पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वह पहले ही फरार हो चुके थे. बाद में इमिग्रेशन विभाग से पता चला कि हादसे के तुरंत बाद, सुबह 5:30 बजे दोनों ने फ्लाइट ली और देश छोड़ दिया, ठीक उससे कुछ ही समय पहले जब पुलिस उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने वाली थी.
कौन है सौरभ लूथरा?
अर्पोरा गांव के सरपंच ने बताया कि क्लब को सौरभ लूथरा ही चला रहा था. उनके नाम से एक लिंक्डइन प्रोफाइल भी मौजूद है, जिसमें वह अपने आपको Romeo Lane, Birch और Mama’s Buoi का चेयरमैन बताते हैं. दिल्ली और कई दूसरे शहरों में मौजूद Romeo Lane एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट-बार चेन है, जिसकी शाखाएं कई देशों में भी हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सौरभ लूथरा एक गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर रहे हैं, जिन्होंने बाद में F&B यानी फूड और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा. वेबसाइट उन्हें तेजी से उभरता हुआ रेस्टोरेंट उद्यमी बताती है, जिसे कई अवॉर्ड भी मिले हैं.
नेटवर्थ और बिजनेस पर डालें नजर
सौरभ लूथरा की असली नेटवर्थ तो कहीं भी साफ नहीं बताई गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके बढ़ते बिजनेस को देखकर माना जाता है कि उनकी निजी संपत्ति लगभग 150 से 250 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. उनका रेस्टोरेंट चेन Romeo Lane, Birch, Mama’s Buoi और कई बार-लाउंज मिलकर करीब 22 शहरों और 4 देशों में फैला हुआ है. इंडस्ट्री के अनुसार, उनकी कंपनियों की सालाना कमाई 200 से 300 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. उनके पास दिल्ली में महंगे घर, लग्जरी कारें और गोवा में बना उनका विवादित “आइलैंड” क्लब भी शामिल है.
हादसे वाली रात क्या हुआ?
पुलिस के अनुसार आग रात 12 बजे के बाद गैस सिलेंडर फटने से लगी. लेकिन कई चश्मदीदों का दावा है कि आग पहली मंजिल से शुरू हुई, जहां लगभग 100 लोग डांस फ्लोर पर मौजूद थे. क्लब नदी के बैकवॉटर में बना है और बहुत संकरी गलियों से होकर अंदर जाना पड़ता है. यही कारण था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां क्लब तक पहुंच ही नहीं पाई, और पानी की टंकियां सड़क पर करीब 400 मीटर दूर खड़ी करनी पड़ीं.
बिना लाइसेंस बना क्लब, विवाद पहले से
अर्पोरा के सरपंच ने बताया कि क्लब की इमारत बिना निर्माण लाइसेंस के बनाई गई थी. यह जगह पहले नमक पैन (saltpan) हुआ करती थी, जिसे पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. यह इलाका Coastal Regulation Zone में आता है, जहां निर्माण पर सख्त पाबंदी है. पंचायत ने जांच के बाद क्लब को डिमोलिशन नोटिस भी जारी किया था, लेकिन मालिकों ने अपील कर दी और नोटिस पर रोक लग गई. सरपंच ने यह भी बताया कि लूथरा का जमीन मालिकों और बिजनेस पार्टनर्स से विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायतें पहले भी दी गई थीं.
FIR दर्ज, गिरफ्तारी के आदेश
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे के बाद मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. पुलिस ने सौरभ लूथरा और उसके भाई गौरव लूथरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि हादसे के बाद सौरभ देश से बाहर फुकेत चला गया, लेकिन इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अभी तक लूथरा की कोई प्रतिक्रिया नहीं
अब तक सौरभ लूथरा की तरफ से हादसे पर कोई बयान या सफाई सामने नहीं आई है. जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि
- सुरक्षा मानकों की अनदेखी क्यों हुई?
- बिना लाइसेंस क्लब कैसे चल रहा था?
- आग लगने की असली वजह क्या थी?
इसे भी पढ़ें: निवेशकों के लिए सुपर वीक! इस हफ्ते खत्म हो रहा 8 दिग्गज IPO का लॉक-इन, Lenskart-Pine Labs-Groww भी शामिल
Latest Stories
Gold Rate Today: सोने में दिखी हल्की नरमी, चांदी में तेजी बरकरार, जानें क्या है आज के रेट
IndiGo पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी! 5% फ्लाइट्स कट कर सकती हैं सरकार, दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका
ट्रंप का ‘टैरिफ हथियार’ फेल! अमेरिका से ऑर्डर गिरा… पर पूरी दुनिया में छा गया चीन; 1.08 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा गुड्स ट्रेड सरप्लस
