जेरोधा के नाम पर चल रहा फ्रॉड, कहीं आप तो नहीं आए इसके झांसे में?
जेरोधा के नाम पर सोशल मीडिया में फ्रॉड चल रहा है. कंपनी ने बताया कि वाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे एप्लिकेशन के जरिये कई तरह के फ्रजी ग्रुप चलाए जा रहे हैं. उनपर लोगों को तरह-तरह के वित्तीय सुझाव स्टॉक मार्केट के नाम पर झूठे लालच दिए जाते हैं.

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग एप्लिकेशन जेरोधा ने अपने एक्स के सोशल मीडिया हैंडल के जरिये लोगों को फेक वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को लेकर चेतावनी दी है. जेरोधा ने ट्वीट कर बताया कि वाट्सएप और टेलीग्राम में कई फेक ग्रुप बनाए गए हैं जिसके जरिये लोगों के साथ फ्रॉड हो किये जा रहे हैं.
जेरोधा के नाम पर चल रहा है स्कैम
जेरोधा ने पोस्ट में लिखा कि इन एप्लिकेशन के जरिये कई तरह के फेक ग्रुप चलाए जा रहे हैं. उनपर लोगों को कई तरह के वित्तीय सुझाव दिए जाते हैं जो झूठे होते हैं. उसी के साथ ग्रुप में फेक वेबिनार और स्टॉक टिप का भी धंधा चलता है. जेरोधा ने ट्वीट में अपने वाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स के आधिकारिक लिंक भी साझा किया.
कंपनी ने क्या किया ट्वीट?
जेरोधा ने अपने ट्वीट में लिखा, “फर्जी वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से सावधान रहिए. हाल में हमने कई वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप का पता लगाया है जो जेरोधा और नितिन कामथ के नाम पर संचालित हो रहा है.”
ट्वीट में कंपनी ने बताया कि कई वाट्सएप और टेलीग्राम के ग्रुप को जेरोधा के नाम और लोगो पर चलाया जा रहा है. उसके साथ ही वाट्सएप ग्रुप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें जेरोधा का नाम और लोगो लगा हुआ था.
कंपनी ने ट्वीट में लिखा, “आप एक बार इस तरह के ग्रुप में जुड़ जाएंगे उसके बाद वो आपको मुफ्त में फाइनेंशियल वेबिनार और स्टॉक टिप्स देने का ऑफर करेंगे. कुछ समय के बाद आपको वह ग्रुप असली लगने लगेगा. तभी वह आपसे कुछ पेड सर्विस के नाम पर एक्सक्लूसिव एक्सेस के लिए पैसे ट्रांसफर करने की बात करेंगे.”
कंपनी ने अगले थ्रेड में लिखा, “याद रखिए, अगर कोई आपको निश्चित रिटर्न की गारंटी दे रहा है, वो 100 फीसदी स्कैम है. इसके अलावा कभी भी अपने अकाउंट से जुड़ी किसी भी निजी जानकारी को किसी दूसरे के साथ नहीं बांटे.”
जेरोधा ने आखिर में लिखा, “अगर आपको वाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम या इंस्टाग्राम पर जेरोधा के नाम पर कोई फ्रॉड अकाउंट या ग्रुप दिखे उसे तत्काल रिपोर्ट कर हमारी मदद करें.”
Latest Stories

Gold Rate Today: ट्रंप-पावेल विवाद के बीच सोने में उतार-चढ़ाव जारी, इंटरनेशल लेवल पर चढ़ा तो MCX पर फिसला

India-USA Trade Deal पर अमेरिका से मिले ‘शुभ संकेत’, क्या अब बाजार को मिलेगी राहत की सांस?

‘एक और डील हो रही है… और शायद इंडिया के साथ’, ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर दिए बड़े संकेत
