ट्रेन में खूब करते हैं सफर, जानतें है LHB और ICF कोच का अंतर, कहां ज्यादा मिलती है सेफ्टी

भारतीय रेलवे में 16 ट्रेनों में पुराने ICF (Integral Coach Factory) कोच की जगह आधुनिक LHB (Linke-Hofmann-Busch) कोच लगाए जाएंगे. यह बदलाव न केवल यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाएगा बल्कि यात्रा अनुभव को भी नया रूप देगा. LHB कोच जर्मनी की तकनीक से डिजाइन किए गए हैं और भारत में ही तैयार किए जा रहे हैं.

ICF और LHB में क्या है अंतर Image Credit:

भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी में अब सेंट्रल रेलवे जोन ने बड़ा फैसला लिया है. इस जोन के अंतर्गत चलने वाली 16 ट्रेनों में पुराने ICF (Integral Coach Factory) कोच की जगह आधुनिक LHB (Linke-Hofmann-Busch) कोच लगाए जाएंगे.

यह बदलाव न केवल यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाएगा बल्कि यात्रा अनुभव को भी नया रूप देगा. LHB कोच जर्मनी की तकनीक से डिजाइन किए गए हैं और भारत में ही तैयार किए जा रहे हैं.

क्या है LHB कोच और क्यों हैं खास?

ICF और LHB कोच में क्या अंतर है?

दरअसल भारतीय रेल में दो तरह के कोच चलते हैं. इनमें पहला है ICF और दूसरा है LHB. वैसे तो दोनों का काम यात्रियों को ले जाना है, लेकिन दोनों की तकनीक, बनावट, सुरक्षा और स्पीड में बड़ा अंतर है. ICF का मतलब है Integral Coach Factory, जहां ये पुराने डिजाइन वाले कोच पहले से बनते आ रहे हैं. इनकी तकनीक कई दशक पुरानी है. रेलवे ने सबसे पहले यही कोच इस्तेमाल किए थे. LHB यानी Linke Hofmann Busch, जो जर्मनी की डिजाइन है. इन्हें आधुनिक जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है ये हल्के, सुरक्षित और तेज चलने वाले होते हैं.

ICF साधारण स्टील से बने होते हैं, इसलिए इनका वजन ज्यादा होता है. टक्कर में इनका डिब्बा आसानी से मुड़ सकता है. वहीं LHB स्टेनलेस स्टील और हाई-टेक एल्यूमिनियम से बनाए जाते हैं. ये हल्के होने के साथ-साथ बहुत मजबूत भी होते हैं. अगर हादसा होता है तो ICF डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ जाते हैं. इसे टेलिस्कोपिंग कहा जाता है, जिससे नुकसान ज्यादा होता है. जब कि LHB में खास एंटी-टेलिस्कोपिक डिजाइन होता है यानि हादसे में कोच ऊपर नहीं चढ़ते, अपनी जगह पर ही रहते हैं. इससे जान-माल का नुकसान कम होता है.

सेंट्रल रेलवे के किन ट्रेनों में लगेंगे LHB कोच

सेंट्रल रेलवे ने घोषणा की है कि जनवरी 2026 से इन 16 प्रमुख ट्रेनों में पुराने कोच की जगह LHB कोच लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और स्मूथ राइडिंग अनुभव मिलेगा. इनमें,

क्रमांकट्रेन नंबरट्रेन का नामलागू होने की तारीख
122157CSMT – चेन्नई एक्सप्रेस14.01.2026
222158चेन्नई – CSMT एक्सप्रेस17.01.2026
311088पुणे – वेरावल एक्सप्रेस15.01.2026
411087वेरावल – पुणे एक्सप्रेस17.01.2026
511090पुणे – भगत की कोठी एक्सप्रेस18.01.2026
611089भगत की कोठी – पुणे एक्सप्रेस20.01.2026
711092पुणे – भुज एक्सप्रेस19.01.2026
811091भुज – पुणे एक्सप्रेस21.01.2026
922186पुणे – अहमदाबाद एक्सप्रेस21.01.2026
1022185अहमदाबाद – पुणे एक्सप्रेस22.01.2026
1111404कोल्हापुर – नागपुर एक्सप्रेस19.01.2026
1211403नागपुर – कोल्हापुर एक्सप्रेस20.01.2026
1312147कोल्हापुर – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस20.01.2026
1412148हजरत निजामुद्दीन – कोल्हापुर एक्सप्रेस22.01.2026
1511050कोल्हापुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस24.01.2026
1611049अहमदाबाद – कोल्हापुर एक्सप्रेस25.01.2026

इसे भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: NIA की बड़ी कार्रवाई, सुसाइड बॉम्बर का करीबी कश्मीरी साथी हुआ गिरफ्तार