शेयर मार्केट में सारी जमा-पूंजी गंवाने के बाद शिक्षक ने की आत्महत्या, बाजार के चक्रव्यूह में दौलत के साथ गंवाई जान
Share Market: दोनों इंडेक्स सितंबर 2024 के अंत में अपने पीक से लगभग 14 फीसदी टूट चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से बाजार में चल रही अस्थिरता के कारण 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपना सारा निवेश गंवा दिया था और इसके बाद से परेशान था.

Share Market: शेयर मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को निराश कर दिया है. मंगलवार के बंद होने तक सेंसेक्स 74,102 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 22,497.90 पर बंद हुआ. दोनों इंडेक्स सितंबर 2024 के अंत में अपने पीक से लगभग 14 फीसदी टूट चुके हैं और 2025 में अब तक 5-6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इस वजह से लोगों की पोर्टफोलियों में शामिल कई शेयर लाल निशान में ही लंबे समय से नजर आ रहे हैं, जो उनकी टेंशन बढ़ा रहे हैं. गिरते बाजार के बीच झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर शेयर बाजार में सारा पैसा गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली.
ऑनलाइन ट्यूटर के रूप में करता था काम
पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार ऑनलाइन ट्यूटर के तौर पर काम करता था और कैपिटल मार्केट में भी पैसा लगाता था. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में चल रही अस्थिरता के कारण उसने अपना सारा निवेश गंवा दिया. सुबह जब दरवाजा खटखटाने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके परिवार के सदस्य उसके कमरे में घुसे और उसका शव छत से लटका हुआ पाया.
कहां का रहने वाला था?
पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के नीम रोड निवासी कुमार तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसका एक बड़ा भाई और एक बहन है.
बड़ी रकम की थी निवेश
एक अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शेयर बाजार में बहुत बड़ी रकम निवेश की थी और कुछ दिन पहले शेयर की कीमतों में गिरावट आने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है कि उन्होंने कितना पैसा निवेश किया था और उन्हें कितना नुकसान हुआ.
Latest Stories

हादसा टला! फ्यूल लीक की आशंका के बाद Indigo फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 166 यात्री थे सवार

मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता साफ, बेल्जियम की अदालत ने खारिज की याचिका, कहा- राजनीति से प्रेरित नहीं प्रत्यर्पण

तेजस्वी यादव का जीविका दीदी पर बड़ा दांव, 30000 रुपये की स्थायी नौकरी का ऐलान! लोन का ब्याज भी होगा माफ
