रिलीज से पहले कानूनी पचड़ों में फंसी Jolly LLB 3, अक्षय कुमार, अरशद वारसी को कोर्ट का समन

बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज से पहले कानूनी विवाद में फंस गई है. पुणे की सिविल कोर्ट ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर को समन भेजा है. याचिका में आरोप है कि फिल्म ने वकीलों और जजों का मजाक उड़ाया है. फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी और यह सीरीज का तीसरा पार्ट है.

जॉली एलएलबी 3

Jolly LLB 3 Controversy: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज से पहले कानूनी पचड़ों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, पुणे की सिविल कोर्ट ने अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर को समन जारी किया है. उन पर आरोप है कि फिल्म में न्यायपालिका और वकीलों का मजाक उड़ाया गया है. कोर्ट ने तीनों को 28 अक्टूबर सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है.

क्या है पूरा मामला?

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका पुणे के एडवोकेट वाजेद रहीम खान ने दायर की है. उनका कहना है कि फिल्म में वकीलों और जजों की छवि गलत तरीके से दिखाई गई है और कोर्ट की कार्यवाही का मजाक बनाया गया है. वाजेद खान का कहना है कि फिल्म के एक सीन में जजों को मामा कहकर संबोधित किया गया है, जो एक स्लैंग शब्द है और इससे न्यायपालिका की गरिमा आहत होती है. उन्होंने कहा, वकीलों का सम्मान होना चाहिए. फिल्म में जो दिखाया गया है, वह गलत है, इसलिए मैंने याचिका दायर की.

कैसे शुरु हुआ विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब टीजर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी को वकीलों के कपड़े पहने हुए फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाया गया, जिसके बारे में याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि इससे पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचती हैं. वकील वाजेद खान का कहना है कि वकीलों को अदालत में ऐसे बहस करते दिखाया गया है जैसे कोई पारिवारिक झगड़ा हो, यह पूरी लीगल कम्यूनिटी के लिए अपमानजनक है.

इसे भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट पाने का नया फॉर्मूला, 60 दिन पहले बुकिंग करते समय रखें ये ध्यान

जॉली एलएलबी 3 के बारे में

जॉली एलएलबी 3 कानून और कोर्टरूम पर आधारित कॉमेडी फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. साल 2013 में आई पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे और यह 10 करोड़ रुपये के बजट पर लगभग 50 करोड़ रुपये कमा कर हिट रही. फिर 2017 में आई जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए और इसने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. वहीं, तीसरे पार्ट में पहली बार अक्षय और अरशद साथ दिखाई दे रहे हैं. इसे डायरेक्ट किया है सुभाष कपूर ने, जबकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं आलोक जैन और अजीत अंधारे. फिल्म को स्टार स्टूडियो 18 ने बनाया है और यह 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.