फार्मा सेक्टर पर प्रहार जारी, टोरेंट के बाद एल्केम ने CDSCO के जांच पर उठाया सवाल
एल्केम नामक फार्मा कंपनी ने CDSCO को सीधे तौर पर चुनौती दे दिया है. दरअसल CDSCO ने अपने जांच में एल्केम कंपनी के दवाओं में गड़बड़ी पाया था. जिसके बाद मुंबई स्थित फर्मा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज ने CDSCO के दावों का पूरी तरह से खंडन किया है.

फार्मा सेक्टर में हर रोज नए खुलासों ने लोगों के भीतर डर पैदा कर दिया है. लगातार इस मामले को लेकर अपडेट सामने आ रहा है. इसी कड़ी में एल्केम नामक फार्मा कंपनी ने CDSCO को सीधे तौर पर चुनौती दे दिया है. दरअसल CDSCO ने अपने जांच में एल्केम कंपनी के दवाओं में गड़बड़ी पाया था. जिसके बाद मुंबई स्थित फर्मा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज ने CDSCO के दावों का पूरी तरह से खंडन किया है.
फर्मा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज ने कहा कि उसके दवा पैन-डी और क्लैवम 625 के बैच को CDSCO द्वारा गुणवत्ता जांच में फेल करार दिया गया था. जिसका कंपनी खंडन करती है. यह जानकारी कंपनी की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नियामक फाइलिंग से मिली. यह तब हुआ जब CDSCO ने अगस्त 2024 के लिए अपने मासिक ड्रग अलर्ट में पैन-डी और क्लैवम 625 के एक-एक बैच सहित 50 से अधिक दवाओं को अपनी जांच में (NSQ) अनुरूप नहीं पाया.
बता दें कि कंपनी की दवा ‘पैन-डी’ एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है. इसका उपयोग एसिड रिफ्लक्स, अपच और गैस्ट्राइटिस के इलाज के लिए किया जाता है. वहीं क्लैवम 625 टैबलेट एक एंटीबायोटिक है. इसका उपयोग फेफड़ों, कान, नाक के साइनस, मूत्र पथ और त्वचा के इलाज के लिए किया जाता है. इससे पहले भी टॉरेंट कंपनी ने इसका खंडन किया था. दरअसल टॉरेंट की शेल्कल 500 टैबलेट विटामिन डी और कैल्शियम की कमी के के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला दवा, उसे CDSCO ने नकली करार दे दिया है. जिसके बाद अल्केम दूसरी कंपनी बन गई जिसने अपनी दवाओं के गुणवत्ता परीक्षण में विफल होने के दावों का खंडन किया है.
कंपनी ने अपनी नियामक फाइलिंग में कहा कि अल्केम ने CDSCO द्वारा एकत्र किए गए सैंपल की तुलना अल्केम द्वारा निर्मित दोनों उत्पादों के वास्तविक बैचों से करके गहन जांच की. अल्केम ने पाया कि CDSCO द्वारा उठाए गए नमूने नकली थे. वहीं वे दवा अल्केम द्वारा निर्मित ही नहीं थे.
Latest Stories

वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या AC में चढ़े तो लगेगा इतने रुपये का जुर्माना, जान लें नए पेनाल्टी रेट

अब भारत का पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर एक्शन, बाबर आजम समेत 5 खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए गए बैन

हैदराबाद का लचर प्रदर्शन जारी, गुजरात ने 38 रनों से हराया; काम नहीं आई अभिषेक शर्मा की पारी
