IGI का विकल्प बना हिंडन एयरपोर्ट, इंडिगो ने लॉन्च की 9 नई उड़ानें; यात्रियों को मिलेगा सुविधा

दिल्ली-एनसीआर में IGI एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में उभर रहे हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो ने 9 नई उड़ानें शुरू की हैं. केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने इसका उद्घाटन करते हुए इसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और UDAN योजना की बड़ी सफलता बताया. अब यात्री हिंडन से सीधे बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहरों की यात्रा कर सकेंगे.

इंडिगो एयरलाइंस Image Credit: tv9 bharatvarsh

Hindon Airport Flights: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने रविवार को हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की 9 नई उड़ानों का शुभारंभ किया. इंडिगो ने हिंडन से बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर के लिए फ्लाइट्स शुरू की हैं, जिससे यात्रियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के अलावा एक और विकल्प मिलेगा. यह कदम दिल्ली-एनसीआर में दूसरे सिविल एयरपोर्ट के रूप में हिंडन की बढ़ती अहमियत को दिखा रहा है.

UDAN योजना की सफलता

इस मौके पर मंत्री नायडू ने कहा कि यह सिर्फ हिंडन या गाजियाबाद की उड़ान नहीं, बल्कि पूरे देश की उड़ान है. UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना की यह सफलता दिखाती है कि भारत का मध्यम वर्ग अब हवाई यात्रा को लक्जरी नहीं, बल्कि जरूरत समझता है. उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में भारत में एयरलाइंस, एयरपोर्ट और यात्रियों की संख्या दोगुनी हुई है, और अगले 10 सालों में टियर-2 और टियर-3 शहर इस विकास की धुरी होंगे.

हिंडन एयरपोर्ट का सफर

हिंडन एयरपोर्ट को 2019 में 50 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय वायु सेना के सहयोग से UDAN योजना के तहत विकसित किया गया था. उस समय यहां सालाना मात्र 8,000 यात्री ही उड़ान भरते थे, लेकिन अब यह संख्या 80,000 से अधिक हो चुकी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चार महीने पहले यहां से उड़ानें शुरू की थीं, और अब इंडिगो के प्रवेश से हिंडन एनसीआर का दूसरा प्रमुख एविएशन हब बनने की ओर अग्रसर है.

UDAN 2.0: 2035 तक 120 नए रूट

केंद्र सरकार ने 2030 तक भारत को ग्लोबल एविएशन हब बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में बजट 2025-26 में UDAN 2.0 योजना की घोषणा की गई, जिसके तहत अगले 10 सालों में 120 नए रूट जोड़े जाएंगे और 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. मंत्री नायडू ने कहा कि इंडिगो के आगमन से हिंडन सिर्फ एक वैकल्पिक एयरपोर्ट नहीं, बल्कि नए आर्थिक अवसरों का गेटवे बन गया है.

यह भी पढ़ें: रुकने का नाम नहीं ले रहा इस IPO का GMP, 21 जुलाई को होगी लिस्टिंग; SBI सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने कहा था सब्सक्राइब करो

क्यों महत्वपूर्ण है हिंडन का विस्तार

हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार से दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर भीड़ कम होगी. वहीं पश्चिमी यूपी (मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा) के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर खुलेंगे.