Brigade Hotel Ventures IPO: 24 जुलाई को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड जारी

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड IPO लाने कि तैयारी में है. कंपनी ने अपनी IPO की कीमत 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय की है. इस IPO से कंपनी 759.6 करोड़ रुपये जुटाएगी. अगर शेयर 90 रुपये पर बिकता है, तो कंपनी की वैल्यू 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. IPO 24 जुलाई को खुलेगा और 28 जुलाई को बंद होगा.

IPO Image Credit: @canva/money9live

Brigade Hotel Ventures Limited: ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड IPO लाने कि तैयारी में है. कंपनी ने अपनी IPO की कीमत 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय की है. इस IPO से कंपनी 759.6 करोड़ रुपये जुटाएगी. अगर शेयर 90 रुपये पर बिकता है, तो कंपनी की वैल्यू 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. IPO 24 जुलाई को खुलेगा और 28 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए एक दिन का बिडिंग 23 जुलाई को होगा. यह IPO पूरी तरह से नए शेयरों का है, इसमें कोई पुराने शेयर बेचने का हिस्सा (OFS) नहीं है.

इन कामों के लिए पैसा इस्तेमाल करेगी कंपनी

IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने (468.14 करोड़ रुपये), अपनी मूल कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) से जमीन खरीदने (107.52 करोड़ रुपये), और बाकी अमाउंट रणनीतिक योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने 360 ONE अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट को शेयर बेचकर 126 करोड़ रुपये जुटाए थे.

रियल एस्टेट कंपनी है BEL

ब्रिगेड होटल वेंचर्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) की सहायक कंपनी है. यह बेंगलुरु की एक रियल एस्टेट कंपनी है. BEL ने ,साल 2004 में हॉस्पिटैलिटी बिजनेस शुरू किया और साल 2009 में अपना पहला होटल, ग्रैंड मर्क्योर बैंगलोर, खोला. कंपनी के पास बेंगलुरु (कर्नाटक), चेन्नई (तमिलनाडु), कोच्चि (केरल), मैसूर (कर्नाटक) और GIFT सिटी (गुजरात) में 09 होटल हैं. इनमें कुल 1604 कमरे हैं. ये होटल मैरियट, अकॉर और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप जैसे बड़े ग्लोबल ब्रांड्स द्वारा संचालित किए जाते हैं.

मजबूत ग्लोबल ब्रांड्स के साथ कर रहा है काम

IPO में 75 फीसदी शेयर बड़े संस्थागत निवेशकों, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और 10 फीसदी छोटे रिटेल निवेशकों के लिए रखे गए हैं. JM फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शेयर 31 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की उम्मीद है. ब्रिगेड होटल वेंचर्स दक्षिण भारत में तेजी से बढ़ रही है और मजबूत ग्लोबल ब्रांड्स के साथ काम कर रही है. कंपनी का टारगेट अपने बिजनेस को और बढ़ाना और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर