NSDL IPO का इंतजार जल्द होगा खत्म, SEBI की डेडलाइन नजदीक, अनलिस्टेड मार्केट में जानें क्या है हाल
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है, सब जानना चाहते हैं कि आखिर आईपीओ कब लॉन्च होगा. चूंकि सेबी की लिस्टिंग डेडलाइन नजदीक आ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ इस साल के सबसे चर्चित इश्यू में से है, जिसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. निवेशक इस आईपीओ के लॉन्च होने की राह देख रहे हैं, अब उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि सेबी की लिस्टिंग डेडलाइन, जो 31 जुलाई 2025 है, ये नजदीक आ रही है. वहीं मार्केट में एंट्री से पहले ही NSDL के शेयरों ने अनलिस्टेड मार्केट में तहलका मचा रखा था.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक NSDL इस हफ्ते से निवेशकों से ऑर्डर लेना शुरू कर सकता है. हालांकि आधिकारिक तारीख का अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है. NSDL ने सेबी के पास ताजा दस्तावेज जमा किए हैं, जिसमें आईपीओ का साइज घटाकर ₹3,000-3,400 करोड़ कर दिया गया है, लेकिन सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि इश्यू प्राइस क्या होगी.
HDB के बाद कम हुआ क्रेज
अनलिस्टेड मार्केट में NSDL के शेयर एक समय तहलका मचा रहे थे. 6 महीनों में इसके अनलिस्टेड शेयरों ने 1025 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, लेकिन HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के बाद अनलिस्टेड मार्केट में NSDL IPO का क्रेज कम हुआ है, क्योंकि एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ की कीमत ₹740 प्रति शेयर तय हुई, जबकि अनलिस्टेड मार्केट में ये ₹1,250 पर था. ऐसे में निवेशकों को आशंका है कि कहीं एनएसडीएल का आईपीओ भी कम प्राइस पर न आए. यही वजह है कि NSDL के अनलिस्टेड शेयर अभी ₹1,025 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इसके 52-सप्ताह के हाई से 18-20% नीचे है. NSDL के शेयर ₹1,200 से ज्यादा पर थे, जो लुढ़ककर ₹1,025 पर आ गए है. सूत्रों के मुताबिक NSDL का इश्यू प्राइस ₹800 के आसपास हो सकता है.
यह भी पढ़ें: LIC ने इस डिफेंस कंपनी में लगाया बड़ा दांव, 3.27% हासिल की हिस्सेदारी, क्या स्टॉक भरेगा उड़ान
OFS पर आधारित होगा आईपीओ
NSDL का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी कंपनी इसमें कोई नई पूंजी नहीं जुटाएगी. इस इश्यू से होने वाली कमाई सीधे उन शेयरहोल्डर्स को जाएगी जो अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. OFS के तहत NSE, IDBI बैंक, HDFC बैंक, SBI, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और SUUTI अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. इस OFS में करीब 5.02 करोड़ शेयर बिक्री के लिए हैं, जो 2023 के मूल DRHP में बताए गए 5.73 करोड़ शेयर से कम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रुकने का नाम नहीं ले रहा इस IPO का GMP, 21 जुलाई को होगी लिस्टिंग; SBI सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने कहा था सब्सक्राइब करो

खुलने से पहले ही SBI सिक्योरिटीज ने दी AVOID रेटिंग, 23 जुलाई को दस्तक देगा 700 करोड़ का ये IPO; GMP में है तेजी

24 जुलाई से खुलेगा होटल सेक्टर की इस कंपनी का IPO, 659 करोड़ जुटाने की प्लानिंग; जानें क्या है GMP का हाल
