ITI अपग्रेडेशन के लिए स्किल मंत्रालय ने बनाई समिति, 60,000 करोड़ होगें खर्च; 5 शहरों में बनेंगे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स

भारत सरकार ने 60,000 करोड़ की स्कीम से 1000 ITIs को अपग्रेड करने और 5 नए Excellence सेंटर बनाने के लिए कमेटी बनाई है. जिससे युवाओं को बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण मिल सके और उन्हें इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार किया जा सके.

ITI अपग्रेडेशन के लिए स्किल मंत्रालय ने बनाई समिति Image Credit:

ITI Upgradation Scheme: भारत सरकार ने देशभर के ITI संस्थानों को आधुनिक बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय ने एक नेशनल स्टीयरिंग कमेटी (NSC) का गठन किया है. इसका मकसद 1,000 सरकारी आईटीआई को अपग्रेड करना और 5 नए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करना है. जिससे युवाओं को बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण मिल सके और उन्हें इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार किया जा सके.

क्या काम करेगी कमेटी ?

यह समिति कई मंत्रालयों और इंडस्ट्री प्रतिनिधियों को साथ लेकर एक बड़ें लेवल पर पॉलिसी बनाने के लिए ढ़ांचा तैयार करेगी, जिससे देश का स्किलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर माडर्न रूप ले सके. इसके अलावा यह कमेटी न केवल स्कीम के दिशा-निर्देश तैयार करेगी बल्कि इसमें आवश्यक बदलाव जैसे फंड के दोबारा आवंटन और राज्य सरकारों के साथ समन्वय का काम भी देखेगी. कमेटी की अध्यक्षता स्किल सेक्रेटरी रजीत पुन्हानी करेंगे और इसमें शिक्षा, वाणिज्य, भारी उद्योग, श्रम और उद्योग मंत्रालयों के साथ-साथ बजाज ऑटो, आईटीसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

क्या है फंडिंग का तरीका?

इस योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है, जिसमें कुल 60,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें से 30,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी, 20,000 करोड़ रुपये राज्यों से आएंगे और 10,000 करोड़ का योगदान प्राइवेट कंपनियों से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत लिया जाएगा. इस योजना का लक्ष्य है कि आने वाले पांच सालों में दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सके.

इन शहरों में बनेंगे स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स

साथ ही 1000 ITI को हब एंड स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा, जहां इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक कोर्स और ट्रेनिंग तैयार की जाएगी. साथ ही 5 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होंगे, जिनका फोकस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए हाई-क्वालिटी वर्कफोर्स तैयार करना है. ये 5 नए नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (NSTIs) भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, कानपुर, लुधियाना शहरों में बनेंगे. फिलहाल देश में 33 NSTIs हैं, जिनमें से पहला 1963 में शुरू हुआ था. इन संस्थानों में युवाओं को हैंड्स-ऑन स्किल्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ED की बड़ी कार्रवाई, Google और Meta को भेजा नोटिस; जानें क्यों निशाने पर है

Latest Stories