किस्मत का खेल, आखिरी वक्त पर बदला अजित पवार का पायलट, ऐसे बच गई जान

बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. लेकिन इस त्रासदी से जुड़ा एक पहलू लोगों को और भावुक कर रहा है. विमान के पायलट कैप्टन सुमित कपूर उस दिन उड़ान भरने वाले ही नहीं थे. कुछ दिन पहले ही वह हांगकांग से लौटे थे.

अजित पवार Image Credit: money9live.com

Ajit Pawar plane crash: बारामती में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. लेकिन इस त्रासदी से जुड़ा एक पहलू लोगों को और भावुक कर रहा है. विमान के पायलट कैप्टन सुमित कपूर उस दिन उड़ान भरने वाले ही नहीं थे. दोस्तों के मुताबिक आखिरी वक्त पर उन्हें बुलाया गया था. कुछ दिन पहले ही वह हांगकांग से लौटे थे और परिवार के साथ समय बिता रहे थे. किसी ने नहीं सोचा था कि अचानक मिली ड्यूटी उनकी जिंदगी की आखिरी उड़ान बन जाएगी.

आखिरी वक्त पर मिली उड़ान

दोस्तों के अनुसार कैप्टन सुमित कपूर उस दिन अजित पवार के विमान को उड़ाने वाले नहीं थे. असली पायलट ट्रैफिक में फंस गया था. इसलिए कपूर को उसकी जगह लेना पड़ा. उन्हें कुछ घंटे पहले ही आदेश मिला कि मुंबई से बारामती तक उड़ान भरनी है. सुबह करीब 8 बजे उन्होंने लियरजेट 45 विमान को उड़ाया. इस विमान का संचालन दिल्ली की कंपनी VSR वेंचर्स कर रही थी.

लैंडिंग के दौरान हादसा

विमान सुबह करीब 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर उतरने की दूसरी कोशिश कर रहा था. तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 5 लोग थे. इनमें कैप्टन कपूर के साथ को.पायलट कैप्टन शंभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और अजित पवार के सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव भी शामिल थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

जांच और दोस्तों की मांग

रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती जांच में खराब मौसम और कम दृश्यता के बीच लैंडिंग के दौरान संभावित पायलट चूक की बात सामने आई है. तकनीकी खराबी की भी जांच की जा रही है. लेकिन कपूर के दोस्तों का कहना है कि वह बेहद अनुभवी पायलट थे और उनसे गलती होना मुश्किल है. उन्होंने सरकार से पूरी और पारदर्शी जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भागा ये शेयर, DII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, अब आया बड़ा अपडेट

Latest Stories

30 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम का डबल अटैक! कई राज्यों में बारिश-आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट; 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर लगाई रोक, कहा- भाषा सही नहीं; नई कमेटी बनाने का आदेश

समीकरणों के मास्टर थे अजित पवार, अब महाराष्ट्र की सियासत में खड़े हुए सवाल; NCP का भविष्य क्या और बारामती का उत्तराधिकारी कौन?

पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ 50 KM के रफ्तार से चलेगी आंधी, इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम

छोटे प्राइवेट जेट में कितना होता है ईंधन, एक घंटे में 200 गैलन तक खपत, इसलिए बन जाता है आग का गोला

अजित पवार की जिस प्‍लेन क्रैश में हुई मौत, ये कंपनी करती थी ऑपरेट, 3 साल में दूसरी बार हुआ हादसा