BCCI की नई लिस्ट जारी! इन खिलाड़ियों को मिला तगड़ा कॉन्ट्रैक्ट, कई स्टार्स हुए बाहर
BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 2024-25 सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिए हैं. इस बार कुछ खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है, तो कुछ बाहर हो गई हैं. जानिए किन खिलाड़ियों को जगह मिली और किसे किया गया बाहर.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सीजन के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. इस बार कुल 16 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है, जबकि पिछले साल यह सूची आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई थी. इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं, तो कुछ खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार नहीं रख सकीं.
ग्रेड ए में तीन खिलाड़ी, ग्रेड बी में चार नाम
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपना स्थान ग्रेड ए में बरकरार रखा है. वहीं, तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ग्रेड बी में रखा गया है.
ग्रेड सी में यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, टिटस साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा चेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को जगह मिली है. इनमें श्रेयांका पाटिल, टिटस साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर और उमा चेत्री पहली बार केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनी हैं. हालांकि, अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को इस बार कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला.
इन खिलाड़ियों ने गंवाया कॉन्ट्रैक्ट
इस बार कुछ खिलाड़ियों को अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है, जिनमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देओल के नाम शामिल हैं. हरलीन देओल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था और फिर आयरलैंड के खिलाफ 89 रन की पारी खेली थी, बावजूद इसके उन्हें अनुबंध नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? मतलब जानकर आपका दिल हो जाएगा खुश
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल अपने घरेलू वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है. इसके लिए टीम अप्रैल-मई में श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल होगा. यह सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. BCCI का यह फैसला भारतीय महिला क्रिकेट को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.