Bihar Election Results 2025: बिहार में एनडीए की जोरदार फतह, महागठबंधन का सफाया; पीएम बोले- सुशासन और विकास की जीत
Bihar Assembly Election Results 2025 Live Updates: रुझानों में ये साफ हो गया है कि एनडीए बिहार की सत्ता पर काबिज रहेगी और एक बार फिर से राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को को सत्ता के लिए इंतजार करना होगा. फिलहाल मतगणना जारी है, जिससे एक महत्वपूर्ण चुनावी नतीजे की संभावनाएं बन रही हैं. 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में जादुई आंकड़ा 122 है.
Bihar Assembly Election Results 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजें आ रहे हैं और सभी को चौंका रहे हैं. रुझानों में ये साफ हो गया है कि एनडीए बिहार की सत्ता पर काबिज रहेगी और एक बार फिर से राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को को सत्ता के लिए इंतजार करना होगा. फिलहाल मतगणना जारी है. पल-पल के अपडेट और फुल कवरेज के लिए Money9live.com पर बिहार चुनाव के नतीजों के लिए बने रहें.
बिहार में एनडीए ऐतिहासिक जीत की दर्ज की है. 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन को करारा झटका लगा है.
बिहार चुनाव 2025 के लाइव नतीजे
- एनडीए- 200
- महागठबंधन-37
- जनसुराज पार्टी-00
- अन्य-06
सुशासन और विकास की जीत: प्रधानमंत्री ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत के लिए बिहार को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा है कि विकास की जीत हुई है. जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा.
पीएम ने कहा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले.
बनियापुर सीट पर बीजेपी की जीत
सारण की बनियापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के केदार नाथ सिंह जीत गए हैं. उन्हें 95606 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली आरजेडी की चांदनी देवी को 80170 वोट मिले.
राघोपुर में कड़ा मुकाबला
राघोपुर में तेजस्वी यादव आगे हो गए हैं. वो 3500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के सतीश कुमार उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.
| पार्टी | सीट |
| BJP | 95 |
| JDU | 85 |
| RJD | 24 |
| LJRP | 19 |
| Congress | 1 |
| CPI (ML) (L) | 3 |
| Jansuraj | 0 |
| AIMM | 6 |
| HAMS | 5 |
| RSHTLKM | 4 |
| BSP | 1 |
2010 की बराबरी
एनडीए ने 2010 विधानसभा चुनाव की बराबरी कर ली है. तब एनडीए को 206 सीटों मिली थीं. फिलहाल यह गठबंधन 206 सीटों पर आगे चल रहा है.
जन सुराज पार्टी का नहीं खुला खाता
जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के साथ प्रशांत किशोर का बहुप्रचारित राजनीतिक डेब्यू बिहार विधानसभा चुनावों में लगभग असफल रहा है. मौजूदा मतगणना के रुझान बताते हैं कि पार्टी कोई प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष कर रही है और एनडीए को भारी बढ़त मिलने के बावजूद उसे एक भी सीट नहीं मिली है.
अनंत सिंह जीते
मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह ने जीत हासिल की है. वो करीब 29 हजार वोटों से जीते हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. फिलहाल अनंत सिंह जेल में हैं. जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है.
ओवैसी की पार्टी AIMIM 5 सीटों पर आगे
कांग्रेस 5 सीट भी नहीं जीतते दिख रही है. वो 4 सीटों पर ही आगे चल रही है. दूसरी तरफ ओवैसी की पार्टी AIMIM 5 सीटों पर आगे चल रही है.
मोदी-नीतीश की जोड़ी हुई हिट
एनडीए का शानदार प्रदर्शन ‘नीतीश कुमार + नरेंद्र मोदी’ लहर का संकेत देता है. जेडीयू प्रमुख के सामाजिक कल्याण के मुद्दे, जिसे महिला मतदाताओं की रिकॉर्ड संख्या का समर्थन प्राप्त था, ने प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी को उत्साहित किया. हमेशा से वोटों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावों से पहले आक्रामक प्रचार अभियान चलाया और ‘जंगल राज’ के नारे के साथ राजद पर हमले तेज किए थे.
महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से पीछे हो गए हैं. वह बीजेपी के उम्मीदवार सतीश कुमार से 1200 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी
एनडीए में जेडीयू 73 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राजद 60 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीयू फिलहाल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती हुई दिख रही है.
क्या कह रहे हैं चुनाव आयोग के आंकड़े?
चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार 175 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है और जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है.
| पार्टी | सीट |
| BJP | 90 |
| JDU | 81 |
| RJD | 28 |
| LJRP | 21 |
| Congress | 04 |
| CPI (ML) (L) | 05 |
| OTH | 14 |
Bihar Vidhan Sabha Election Results: रुझानों में एनडीए को बहुमत
रुझानों में एनडीओ को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. जबकि राजद की अगुवाई वाला महागठबंधन 100 सीटों पर पहुंच गया है. 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में जादुई आंकड़ा 122 है.
Bihar Vidhan Sabha Election Results: कांग्रेस और आरजेडी की जोरदार वापसी
EVM खुलते ही कांग्रेस और आरजेडी ने जोरदार वापसी की है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है. आरजेडी 68 सीटों पर आगे नजर आ रही है. महागठबंधन कुल 94 सीटों पर आगे हो गया है. एनडीए 120 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
शुरुआती रुझान
डाक मतपत्रों ने एनडीए को शुरुआती बढ़त दिलाई, शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ गठबंधन आगे चल रहा था, जबकि तेजस्वी यादव की राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन पीछे था. प्रशांत किशोर की नवोदित जन सुराज पार्टी (JSP) बढ़त के साथ शुरुआत कर रही थी, और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एक सीट पर आगे चल रही थी.