CBSE 12वीं रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कब और कैसे मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 88.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं. लड़कियों ने 91 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. विजयवाड़ा रीजन में सबसे अधिक 99.60 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि प्रयागराज का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. स्कूल कैटेगरी में JNV और KV ने सबसे अच्छा रिजल्ट दिया. छात्र DigiLocker या UMANG ऐप से डिजिटल मार्कशीट देख सकते हैं,
CBSE Result Class 12 Board Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार कुल 88.39 फीसदी छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. स्टूडेंट अपना रिजल्ट cbse.gov.in, results.nic.in, DigiLocker और UMANG ऐप के माध्यम से देख सकते हैं. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इनका पास प्रतिशत 91 फीसदी रहा, जो कि लड़कों की तुलना में 5.94 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
विजयवाड़ा रीजन ने किया टॉप
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025 में क्षेत्र के आधार पर पास प्रतिशत की बात करें तो सबसे अच्छा प्रदर्शन विजयवाड़ा रीजन का रहा, जहां 99.60 फीसदी छात्र पास हुए. इसके बाद त्रिवेंद्रम में 99.32 फीसदी और चेन्नई में 97.39 फीसदी छात्र सफल रहे. बेंगलुरु में 95.95 फीसदी, दिल्ली वेस्ट में 95.17 फीसदी और दिल्ली ईस्ट में 95.06 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया. प्रयागराज ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया, जहां केवल 79.53 फीसदी छात्र ही परीक्षा में सफल हो सके.
ये भी पढ़ें- CBSE ने 12वीं के नतीजे किए जारी, ऐसे करें चेक, जानें कब आएगा 10वीं का रिजल्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय का शानदार प्रदर्शन
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025 में स्कूल कैटेगरी के हिसाब से सबसे अच्छा प्रदर्शन जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) का रहा, जहां 99.29 फीसदी छात्र पास हुए. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KV) में 99.05 फीसदी और STSS (सेंट्रल टिब्बतियन स्कूल्स) में 98.96 फीसदी का उच्च पास प्रतिशत दर्ज किया गया. सरकारी सहायता प्राप्त (Govt Aided) स्कूलों में 91.57 फीसदी और पूरी तरह सरकारी स्कूलों में 90.48 फीसदी छात्र सफल रहे. वहीं, प्राइवेट यानी इंडिपेंडेंट स्कूलों का पास प्रतिशत सबसे कम 87.94 फीसदी रहा. इससे साफ है कि सरकारी और केंद्र संचालित स्कूलों का प्रदर्शन प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा.
ओरिजिनल मार्कशीट के लिए करना होगा इंतज़ार
रिजल्ट जारी होने के बाद इसका डिजीटल फॉर्मेट cbse.gov.in, results.nic.in, DigiLocker और UMANG पर देखा जा सकता है. हालांकि, इसकी हार्डकॉपी के लिए छात्रों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा. यह सर्टिफिकेट छात्रों को उनके स्कूल से मिलेगी.